एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की, बांद्रा में अपने घर पर लगाई फांसी
Advertisement
trendingNow1695687

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की, बांद्रा में अपने घर पर लगाई फांसी

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर पर खुदकुशी कर ली. 

सुशांत ने इंस्टाग्राम में 3 जून को आखिरी पोस्ट में मां की फोटो शेयर की थी.

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने घर पर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बांद्रा में अपने घर फांसी लगाकर जान दे दी. खुदकुशी के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मुंबई पुलिस उनके घर पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. सुशांत काफी लंबे समय से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं गया है. उनकी अंतिम फिल्म केदारनाथ थी जिसमें उनके अभियन की काफी तारीफ हुई थी. सुशांत ने इंस्टाग्राम में 3 जून को आखिरी पोस्ट में मां की फोटो शेयर की थी. सुशांत ने यह कदम अपनी एक्स मैनेजर की आत्महत्या के 5 दिन बाद उठाया है. सुशांत की आत्महत्या की खबर से हर कोई स्तब्ध है. 

काफी लंबे समय से तनाव में थे राजपूत
सूत्रों के मुताबिक, सुशांत काफी लंबे समय से तनाव में थे. बहुत समय से पार्टी और मेन स्ट्रीम में दिखाई नहीं दे रहे थे. कुछ दिनों पहले उनकी एक्स मैंनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी. उन्होंने काई पे चे अपने करियर की शुरुआत की थे. उन्होंने अपने छोटे से करियर में खास छाप छोड़ी थी. फिल्म 'एमएम धोनी' से उन्हें शोहरत मिली. 

fallback

बिहार के पूर्णिया के निवासी सुशांत ने 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के डेली सोप में छोटे पर्दे पर शुरुआत की. उनको पहचान एकता कपूर के Zee TV पर प्रसारित हुए धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' से मिली. इसके बाद सुशांत को फिल्मों में  'काय पो चे!' से कदम रखा जिसमें सुशांत मुख्य अभिनेता थे और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी. 

एक्टर Sushant Singh Rajput की खुदकुशी से पूरा बॉलीवुड हैरान, जानें किसने क्या कहा

सुशांत अपनी मां के काफी करीब थे लेकिन 2002 में उनके निधन के बाद वह काफी हताथ हो गए थे. सुशांत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के एंट्रेस एग्जाम 2003 में ऑल इंडिया में 7वीं रैंकि हासिल की थी. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र थे पर एक्टिंग के लिए थर्ड ईयर में कॉलेज छोड़ दिया था.

ये भी देखें-

सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म को याद कर भावुक हुए अक्षय कुमार, बोले काश...

सुशांत सिंह की सुसाइड पर हर कोई स्तब्ध है. कुछ प्रतिक्रियाएं:

पीएम मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर गहरा दुख जताया है. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, "सुशांत ने कई यादगार भूमिकाएं निभाईं. उज्जवल युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया. सुशांत के परिवार, प्रशंसकों के साथ संवेदनाएं."

 

 

 

 

 

Trending news