Trending Photos
Vijay Babu Sexual Assault Case: यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मामलों का सामना कर रहे मलयालम सुपरस्टार फिल्म अभिनेता विजय बाबू (Vijay Babu) की मुश्किलें बढ़ गई है. उनका पासपोर्ट रद्द (Vijay Babu's passport impounded) कर दिया गया है. इस बीच अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि आखिर वो कहां छिपे हुए हैं.
बाबू कहां है भले ही इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है लेकिन इस बीच कोच्चि (Kochi) की पुलिस उनकी पड़ताल में लगातार दबिश दे रही है. कोच्चि जिले के पुलिस कमिश्नर सीएच नागराजू (CH Nagaraju) ने अभिनेता विजय बाबू का पासपोर्ट (Passport) जब्त करने की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस कार्रवाई के साथ ही उनके पासपोर्ट पर जारी हुए सभी वीजा (VISA) अब पूरी तरह से अमान्य हो गए हैं. नागराजू ने कहा, 'फिलहाल ऐसे संकेत और सूचनाएं मिल रही हैं कि वो दूसरे देश में दाखिल हो चुके हैं. लेकिन हमारे पास उनके खिलाफ कोर्ट का वारंट (Warrant) है, इसलिए उन्हें गिरफ्तार करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी.'
Actor Vijay Babu's passport was impounded y'day. All visas issued on his passport now stand invalid. There are indications that he has entered another country. We have a court warrant against him:CH Nagaraju, Kochi City Police Commissioner
Babu is booked in a sexual assault case pic.twitter.com/R7uKPePXeM
— ANI (@ANI) May 20, 2022
ये भी पढ़ें- Kanpur Double Murder: 'साहब वजह मत पूछिए...' सोते समय बहू-बेटे का गला रेतने वाले बुजुर्ग बाप ने कही ये बात
इस बीच खबर आई थी कि मलयालम एक्टर विजय बाबू (Actor Vijay Babu) ने पासपोर्ट अधिकारियों से कहा है कि वो 24 मई को दफ्तर में हाजिर होंगे. बाबू के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज है. इस बीच पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि अगर वो जल्द ही पुलिस के सामने पेश नहीं होते तो ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी करवाया जाएगा. हालांकि इस मामले में केरल पुलिस (Keral Police) को अब तक इंटरपोल या यूएई (UAE) पुलिस से कोई जानकारी या प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
LIVE TV