Kanpur Double Murder: 'साहब वजह मत पूछिए...' सोते समय बहू-बेटे का गला रेतने वाले बुजुर्ग बाप ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow11190251

Kanpur Double Murder: 'साहब वजह मत पूछिए...' सोते समय बहू-बेटे का गला रेतने वाले बुजुर्ग बाप ने कही ये बात

Kanpur double murder case: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में हुई दंपत्ति की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बेटे और बहू की हत्या 74 साल के बुजुर्ग पिता ने की थी. आरोपी ने कहा कि वो इतना परेशान था कि गर्दन में बस दो वार किए और कहानी खत्म हो गई.

वीडियो ग्रैब

Father killed son and daughter-in-law slitting throat: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में हुए डबल मर्डर की गुत्थी सुलझ गई है. मृतक दंपत्ति की हत्या उसी घर में रहने वाले युवक के बुजुर्ग पिता ने ही की थी. कानपुर की पुलिस (Kanpur Police) ने मुस्तैदी दिखाते हुए महज चंद घंटों में केस सॉल्व करते हुए इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. 

चौकाने वाला कबूलनामा

बेटे और बहू को कत्ल करने वाले पिता का कबूलनामा भी बेहद चौकाने वाला है. हत्या के पीछे उसने जो वजह बताई वो किसी के गले नहीं उतर रही है. हांलाकि पुलिस की जांच में बुजुर्ग के हाथों में खून के निशान और कपड़ों पर भी खून लगा मिला. आपको बता दें कि बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग मकान में पति-पत्नी के रक्त रंजित शव बरामद हुए थे. दोनों के किसी धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया था. मृतक शिवम चाट का ठेला लगाने का काम करता था. जिसकी लव मैरिज करीब एक साल पहले जूली नाम की लड़की से हुई थी.

ये भी पढ़ें- Navjot Singh Sidhu: रोड रेज मामले में सिद्धू को सजा, आज 10 बजे इस कोर्ट में करेंगे सरेंडर

बेंजाडीन टेस्ट से सुलझी गुत्थी

पुलिस की जांच में सामने आया कि मकान में सिर्फ एक ही मेन गेट है. वहीं अंदर आने या बाहर जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है. इस बात पर ध्यान देने के बाद पुलिस ने घर के भीतर ही किसी के वारदात में शामिल होने का शक जताया था. पुलिस ने घर में मौजूद सभी लोगों का बेंजाडीन टेस्ट (Benzidine Test) कराया जिसमें मृतक शिवम के पिता दीप तिवारी के हाथों में खून लगा होने की पुष्टि हुई. वही घर की तलाशी लेने में कपड़ों में भी खून के छींटे मिले थे. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बेटे और बहू के कत्ल करने की बात कबूल कर ली. उसने पुलिस को बताया कि बेटे और बहू दोनों को अक्सर दौरा पड़ता था. बहू अक्सर कहती थी कि उसका मरा भाई उससे मिलने आता है और बेटा भी बहकी बहकी बातें करता था. शादी के बाद दोनों पूरी कमाई को खर्च कर देते थे उससे घर में रोजाना क्लेश होता था. बताया जा रहा है कि इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया. 

ये भी पढ़ें- Aurangzeb Tomb: ज्ञानवापी विवाद के बीच औरंगजेब के मकबरे पर पांच दिन के लिए लगा ताला, जानिए वजह

गला रेता और कमरे में जाकर सो गया

आरोपी ने कहा कि इसके अलावा परिवार में कुछ और मसले भी थे, हालांकि उनके बारे में यानी कत्ल की असली वजह के बारे में आरोपी हाथ जोड़कर लगातार कहता रहा कि साहब वजह मत पूछो बस जो किया उसको लेकर कोई अफसोस नहीं है. आरोपी ने दोनों का कत्ल रात में करने के बाद पानी के कटोरे में हाथ धोये, फिर दूसरी जगह जाकर सो गया.

क्या होता है बेंजाडीन टेस्ट?

आपको बता दें कि किसी भी केस की फॉरेंसिक जांच में बेंजाडीन टेस्ट बड़ी भूमिका निभाने वाला है. बेंजाडीन या फेनोल्फथेलिन परीक्षण में किसी ऑब्जेक्ट पर खून की मौजूदगी का पता लगाने के लिए उसकी सतहों की जांच की जाती है. बेंजाडीन टेस्ट के तुरंत बाद डीएनए निकाला जाता है. बेंजाडीन टेस्ट के बाद ब्लडस्टैन मिलने से खून का डीएनए विश्लेषण किया जाता है. खून के धब्बे पाने के लिए ल्यूमिनॉल नाम का केमिकल इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Azam Khan: SP नेता आजम खान को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

 

 

Trending news