तिहाड़ जेल में नेल आर्ट और मेकअप सीख रहीं एक्ट्रेस लीना पॉल, धोखाधड़ी के आरोप में हुई थी सजा
Advertisement
trendingNow11148882

तिहाड़ जेल में नेल आर्ट और मेकअप सीख रहीं एक्ट्रेस लीना पॉल, धोखाधड़ी के आरोप में हुई थी सजा

मशहूर एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) इन दिनों जेल में हैं. वो अब महिला कैदियों के लिए शुरू किए गए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जैम और जेली बनाना सीख रही हैं. वे मद्रास कैफे जैसे मशहूर फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: धोखाधड़ी के आरोप में अपने पति कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul), अब महिला कैदियों के लिए शुरू किए गए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जैम और जेली बनाना सीख रही हैं. वे मद्रास कैफे जैसे मशहूर फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

  1. जेल में एक्टिव है लीना पॉल
  2. सीख रहीं जैम और जेली बनाना
  3. धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद

जेल में एक्टिव हैं लीना पॉल

जेल अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल से तिहाड़ में बंद पॉल एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना (Classical Dancer) हैं और सकारात्मक माहौल बनाने के लिए जेल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेती है.

जेल में नई चीजें सीख रही एक्ट्रेस

अधिकारियों ने कहा कि जैम और जेली के अलावा, जेल में कैदियों के लिए कला, संगीत, नृत्य, योग और अचार बनाने की क्लासेज भी आयोजित की जाती हैं. जेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जब से पॉल जेल में आई हैं, वह अन्य महिला कैदियों की तरह सकारात्मक रहने की कोशिश कर रही हैं और अपने समय का उपयोग नई चीजें सीखने में कर रही हैं, जिसमें उनकी रुचि है. वह पिछले 2 महीनों से सप्ताह में 2 बार जैम और जेली बनाने की क्लासेज में भाग ले रही हैं.’

यह भी पढ़ें: PM मोदी और बाइडन सोमवार को करेंगे वर्चुअल मीटिंग, रूस-यूक्रेन युद्ध पर हो सकती है चर्चा

नेल आर्ट एवं मेकअप क्लासेज में भी लिया दाखिला 

अभिनेत्री जहां तिहाड़ जेल की नंबर 6 विंग या महिला विंग में बंद हैं, वहीं उनके पति नंबर 1 विंग में हैं. अधिकारी ने कहा कि पॉल ने अमरूद स्क्वैश, टमाटर जैम और कस्टर्ड बनाना सीखा है और उन्होंने नेल आर्ट एवं मेकअप क्लासेज में भी दाखिला लिया है. अधिकारी ने कहा कि पॉल फिट और स्वस्थ रहने के लिए योग भी करती हैं और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्होंने अन्य कैदियों के साथ सामूहिक नृत्य किया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news