आदित्य ठाकरे का केंद्र सरकार से सवाल, बोले- कूनो के चीतों से कितना राजस्व हासिल हुआ?
Advertisement
trendingNow12400008

आदित्य ठाकरे का केंद्र सरकार से सवाल, बोले- कूनो के चीतों से कितना राजस्व हासिल हुआ?

Kuno News: ठाकरे ने पत्रकारों से कहा यह पता लगाया जाना चाहिए कि मध्य प्रदेश के कूनो पार्क में चीते लाये जाने से कितना राजस्व हासिल हुआ है.

आदित्य ठाकरे का केंद्र सरकार से सवाल, बोले- कूनो के चीतों से कितना राजस्व हासिल हुआ?

Aditya Thackeray: शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को सवाल किया कि मध्य प्रदेश के कूनो पार्क में चीते लाये जाने से क्या राजस्व सृजित हुआ है. उन्होंने दावा किया कि मुंबई के चिड़ियाघर में पेंग्विन लाने से नगर निकाय की आमदनी में वृद्धि हुई है. ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, “यह पता लगाया जाना चाहिए कि भारत (मध्य प्रदेश के कूनो पार्क) में चीते लाये जाने से कितना राजस्व हासिल हुआ है.”

असल में राज्य के पूर्व मंत्री ने दावा किया कि वीरमाता जीजाबाई भोसले वनस्पति उद्यान में पेंग्विन लाये जाने से बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की आय में वृद्धि हुई है. वर्ष 2022 तक अविभाजित शिवसेना द्वारा संचालित बीएमसी को प्रशासक के अधीन लाये जाने से पहले, 2016 में आठ हम्बोल्ट पेंग्विन लाये गए थे. माना जाता है कि पेंग्विन लाने का विचार आदित्य ठाकरे का था.

वहीं 'प्रोजेक्ट चीता' की शुरुआत 17 सितंबर, 2022 को हुई, जब नामीबिया से लाये गए आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) के एक विशेष बाड़े में छोड़ा गया. अब तक भारत लाये गए 20 चीतों में से कुछ को शुरू में जंगल में छोड़ दिया गया था, लेकिन सेप्टीसीमिया के कारण तीन चीतों की मौत के बाद उन्हें 13 अगस्त, 2023 तक वापस उनके बाड़ों में लाया गया. फिलहाल जीवित सभी 25 चीते स्वस्थ हैं. agency input

Trending news