Trending Photos
Agniveer Recruitment Big fraud revealed: अग्निवीर भर्ती के जरिये सेना में नौकरी पाने के लिए युवा जी जान से लगे हुए हैं. कई राज्यों में भर्ती प्रक्रिया जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के आगरा में अग्निवीर भर्ती को लेकर चौंका देने वाली खबर सामने आई है. आगरा में भर्ती रैली में 26 और 27 सितम्बर दोनों आयोजित की गई. इस कुछ उम्मीदवार ऐसे थे जिन्होंने मार्कशीट में उम्र में गड़बड़ी कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए. आइये आपको बताते हैं उम्मीदवारों की इस कारिस्तानी का कैसे खुलासा हुआ
ऐसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा
आगरा में अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान कुल 94 उम्मीदवारों ने कथित तौर पर नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. भारतीय सेना के निदेशक (भर्ती आगरा केन्द्र) कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि पकड़े गये सभी उम्मीदवार आगरा, हाथरस और फिरोजाबाद जिलों के थे. उन्होंने बताया कि इन 94 मामलों में 38 मामलों में उम्मीदवारों ने अपनी जन्मतिथि को पांच से छह साल तक बदल दिया है और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई बार अपने निवास प्रमाण पत्र भी बदले.
मार्कशीट में की छेड़छाड़
उनके अनुसार अभ्यर्थियों ने मैट्रिक की मार्कशीट और जन्मतिथि के साथ छेड़छाड़ की है और इन सभी 94 उम्मीदवारों ने स्वेच्छा से अपने कपटपूर्ण प्रयास को स्वीकार किया है . उनके अनुसार भर्ती प्रक्रिया में कड़ी सतर्कता और पारदर्शिता के चलते ये मामले पकड़े जा रहे हैं.
आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
कर्नल सुदेश भांगरा ने रैली के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे ऐसे सभी कपटपूर्ण प्रयासों से बचें और दलालो से प्रभावित न हों, अगर भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होती है तो उन उम्मीदवारों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
(एजेंसी इनपुट के साथ)