Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बीच सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में उनके हेलीकॉप्टर को रोककर रखा गया. अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने जाना था.
पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन की वजह से लोगों के बीच बीजेपी को लेकर नाराजगी है. इस बीच अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए दिल्ली होते हुए मुजफ्फरनगर जाना चाहते थे. लेकिन उनका आरोप है कि उनके हेलीकॉप्टर को बिना कोई कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया.
मेरे हैलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है।
जनता सब समझ रही है… pic.twitter.com/PFxawi0kFD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 28, 2022
अखिलेश ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि बीजेपी के एक टॉप लीडर के हेलीकॉप्टर को बगैर किसी रोक-टोक के जाने दिया लेकिन मेरे हेलीकॉप्टर को दिल्ली में रोककर रखा गया.
ये भी पढ़ें: UP चुनाव के लिए BJP ने जारी की एक और लिस्ट, 91 उम्मीदवारों की घोषणा की
हालांकि बीजेपी ने इसमें किसी भी तरह की साजिश ने इनकार करते हुए कहा कि अखिलेश हार की बौखलाहट में ऐसे आरोप लगा रहे हैं. अखिलेश यादव अब रवाना हो चुके हैं और उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सत्ता का दुरूपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है, समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा! हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं.'
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और हर सियासी दल अपना खेमा मजबूत करने में जुटा है. अमित शाह से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डोर टू डोर कैंपेन करके बीजेपी के लिए वोट मांग चुके हैं. साथ ही अखिलेश भी सपा के सपोर्ट में कई वर्चुअल रैली कर चुके हैं.
LIVE TV