पत्‍नी-बेटी हुए कोरोना सं‍क्रमित, अखिलेश यादव ने चुनावी माहौल के बीच लिया ये फैसला
Advertisement
trendingNow11054022

पत्‍नी-बेटी हुए कोरोना सं‍क्रमित, अखिलेश यादव ने चुनावी माहौल के बीच लिया ये फैसला

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि परिवार के लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे. 

पत्‍नी-बेटी हुए कोरोना सं‍क्रमित, अखिलेश यादव ने चुनावी माहौल के बीच लिया ये फैसला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पत्नी डिंपल यादव और बेटी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बड़ा फैसला लिया है और बताया है कि वह तीन दिनों तक किसी भी सार्वजनिक रैली या कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर अखिलेश यादव ने तैयारियां शुरू कर दी है और लगातार प्रचार कर रहे हैं.

  1. अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
  2. पत्नी-बेटी के संक्रमित होने के बाद खुद को किया आइसोलेट
  3. अखिलेश यादव सार्वजनिक रैली या कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा, 'परिवार के लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे. आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं और सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील.'

अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने ट्वीट में कोरोना वायरस की अपनी रिपोर्ट (Coronavirus Report) भी शेयर की है और बताया है कि उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) और उनकी बेटी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं.

सीएम योगी ने अखिलेश यादव को किया फोन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को फोन कर उनके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सीएम योगी ने डिंपल यादव और उनकी बेटी के जल्द ठीक होने की कामना की.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news