UP Assembly Election 2022 की तैयारी में जुटे Akhilesh Yadav, बताया किन मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव
Advertisement
trendingNow1947307

UP Assembly Election 2022 की तैयारी में जुटे Akhilesh Yadav, बताया किन मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) यूपी में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुट गए हैं. वे किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने इसका संकेत भी दे दिया है.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

लखनऊ: यूपी में अगले साल विधान सभा के चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने हैं. समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी इसके लिए तैयारियों में जुट गए हैं. 

  1. 'बीजेपी ने सभी लोगों को दिया धोखा'
  2. 'निषाद समाज के बड़े नेता थे मनोहर लाल'
  3. 'बिजली के लिए बड़ा ऐलान करेगी एसपी'

वर्ष 2012 में साइकल से किए गए यूपी भ्रमण की तरह इस बार भी वे यूपी के दौरे पर निकल पड़े हैं. इस बार यूपी भ्रमण के लिए उन्होंने क्रांतिरथ तैयार करवाया है. अखिलेश यादव बुधवार को उन्नाव जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने निषाद समुदाय के बड़े नेता रहे मनोहर लाल की प्रतिमा का अनावरण किया. 

'बीजेपी ने सभी लोगों को दिया धोखा'

अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि वे उन्नाव में जनसभा करना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. प्रशासन ने कहा कि कार्यक्रम में केवल 50 लोग मौजूद रह सकते हैं. इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल और प्रशासन के निर्देशों का ध्यान में रखते हुए बेहद कम लोगों के साथ कार्यक्रम किया गया.

'निषाद समाज के बड़े नेता थे मनोहर लाल'

उन्होंने कहा कि हम हर जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चुनाव में जा रहे हैं. बीजेपी (BJP) ने सभी को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल निषाद समाज के बड़े नेता थे. उन्होंने हमेशा गरीब, पिछड़ों और दलितों के हक की आवाज़ उठाई. वे जाति के बंधन को तोड़ने वाले बड़े नेता थे. 

ये भी पढ़ें- Parliament Session छोड़ लखनऊ रवाना हुए Akhilesh Yadav, 'सीरियस' आजम को देखने सीधे पहुंचेंगे अस्पताल

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अगर प्रदेश में एसपी की सरकार बनती है तो सभी ग़रीबों को 3 लाख रूपये की लागत वाला लोहिया आवास उपलब्ध करवाया जाएगा. साथ ही उस घर की बिजली भी मुफ़्त होगी. 

'बिजली के लिए बड़ा ऐलान करेगी एसपी'

उन्होंने दिल्ली की तरह प्रदेश में मुफ़्त बिजली उपलब्ध करवाने के सवाल पर कहा कि एसपी (SP) के घोषणापत्र का इंतज़ार कीजिए. बिजली के क्षेत्र में उनकी ओर से बड़ा ऐलान किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि वे विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना के पीक दौर में सरकार ने लोगों की कोई मदद नहीं की और अब वे राज्यसभा में झूठ बोल रहे हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news