Trending Photos
नई दिल्ली: कर्नाटक से बीजेपी (BJP) सांसद और पार्टी के युवा नेता तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को लेकर बड़ा बयान देते हुए करारा हमला बोला है.
बीजेपी के खिलाफ देशभर में क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की सीएम ममता बनर्जी की कोशिशों को लेकर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है. बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ज़ी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि ममता बनर्जी जैसी कोशिशें विपक्षी दलों के नेता पहले भी कर चुके हैं और अब भी कर रहे हैं. लेकिन उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं होगी क्योंकि देश PM मोदी के साथ खड़ा है
यूपीए (UPA) को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि अब विपक्षी यूपीए गठबंधन को लेकर कुछ-कुछ ममता बनर्जी सही भी बोल रही हैं क्योंकि कांग्रेस और टीएमसी का झगड़ा सामने आ रहा है और अब यूपीए वैसे भी नहीं रहा.
TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी जिस तरह से क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की कोशिश में लगी हैं उसे लेकर भी तेजस्वी सूर्या ने बड़ा बयान दिया है. ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए सूर्या ने कहा, 'ममता राष्ट्रीय नेतृत्व करने से पहले राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत सीखे कैसे गाया जाता है यह सीख लें.'
तेजस्वी का कहना है कि देश के लोग मोदी जी के साथ खड़े हैं. जो लोग राष्ट्रवादी सोच के हैं यानी राष्ट्र के प्रति श्रद्धा रखते हैं वह सभी लोग PM मोदी के साथ हैं. वहीं जो भी राष्ट्र के प्रति नहीं सोचते हैं, राष्ट्र विरोधी लोग हैं वो उनके खिलाफ हैं.
विपक्षी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की कोशिश पहले भी कर चुकी हैं. इसलिए साल 2024 में भी ऐसी कोशिशों से कोई फर्क नही पड़ेगा. ये सब पहले 2014 में हुआ फिर 2019 के आम चुनाव के दौरान हुई सियासी लड़ाई भी PM मोदी बनाम बाकी सब थी.