Trending Photos
नई दिल्ली: संसद (Parliament) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) शुरु होने से पहले केंद्र सरकार द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक में कई मुद्दों पर अहम चर्चा हुई. आगामी सत्र सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने की. इस चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर बात हुई.
आपको बता दें कि इस शीतकालीन सत्र के लिए सरकार ने 26 विधेयक सूचीबद्ध किया है, जिसमें क्रिप्टोकरेंसी पर और तीन कृषि कानूनों को वापस लेने वाला बिल भी शामिल है. कृषि कानून निरस्त करने का विधेयक संसद सत्र के पहले दिन ही लोकसभा में पेश किया जाएगा. बीजेपी (BJP) ने सरकार के समर्थन के लिए दोनों सदनों में अपने सभी सदस्यों को उपस्थित रहने के लिए पहले ही व्हिप जारी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- चीन से एक बार फिर डर गया WHO? कोरोना के नए वैरिएंट को XI की जगह दिया Omicron का नाम
आपको बता दें कि इस बैठक में टीएमसी में 10 मुद्दे उठाए हैं. पार्टी नेता सुदीप बंदोपाध्याय (Sudip Bandopadhyay) और डेरेक ओ ब्रॉयन (Derek O'Brien) ने सरकार के साथ हुई बैठक में अपनी पार्टी का पक्ष रखा.
टीएमसी नेताओं ने जिन मुद्दों की बात की उनकी बिंदुवार चर्चा करें तो सबसे पहले टीएमसी नेताओं ने
1. बेराजगारी (Unemployment).
2. पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी (Price Rise of Essentials/Fuel Prices)
3. फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कानून बनाने की मांग हुई.
4. संघीय ढ़ांचे को कमजोर करने की कोशिशें बंद होनी चाहिए.
5. फायदे में चल रहे पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (PSU) का डिसइनवेस्टमेंट रोका जाना चाहिए.
6. बीएसएफ (BSF) के कार्यक्षेत्र के मामले को एक बार फिर उठाया.
7. पेगागस (Pegasus Issue) जासूसी मामले पर भी संसद में चर्चा होनी चाहिए.
8. कोरोना के हालात पर चर्चा होनी चाहिए.
9. महिला आरक्षण बिल पर सरकार अपना रुख साफ करे.
10. टीएमसी नेताओं ने ये भी कहा कि सदन में बिलों को दबाने के बजाए उनकी स्क्रुटनी पर जोर देना चाहिए.