Corona Pandemic में 10 गुना ज्यादा किराया वसूल रहे Ambulance ड्राइवर, 25KM दूरी की कीमत 42000
Advertisement
trendingNow1892143

Corona Pandemic में 10 गुना ज्यादा किराया वसूल रहे Ambulance ड्राइवर, 25KM दूरी की कीमत 42000

कोरोना काल में एम्बुलेंस का किराया 10 गुना तक बढ़ गया है. खुलेआम हो रही इस लूट पर कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है. नोएडा में भी एक मरीज को एम्बुलेंस में 25 KM की दूरी तय करने के लिए 42 हजार रुपये की रकम अदा करनी पड़ी.

Corona Pandemic में 10 गुना ज्यादा किराया वसूल रहे Ambulance ड्राइवर, 25KM दूरी की कीमत 42000

नई दिल्ली: कोरोना काल (Corona Pandemic) में मरीज का इलाज कराना परिजनों के लिए भारी पड़ता जा रहा है. अभी तक वे अस्पतालों में बेड नहीं मिलने और ऑक्सीजन की किल्लत का सामना कर रहे थे. लेकिन अब एम्बुलेंस की लूट () से मरीज-परिजन बेहाल हैं. 

25 KM का किराया 42000 रुपये

आलम ये है कि महज 4-5 किमी की दूरी तय करने के लिए एम्बुलेंस वाले 8000-10000 रुपये वसूल रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो ये है कि खुलेआम हो रही इस लूट पर कोई लगाम लगाने वाला भी नहीं है. लूटखोरी का अंदाजा आप एक ताजा मामले से लगा सकते हैं, जहां प्राइवेट एम्बुलेंस वाले ने सिर्फ 25 किमी की दूरी तय करने के लिए मरीज के परिजनों से 42000 रुपये वसूल लिए.

ये भी पढ़ें:- कोरोना: ऑक्सीजन न मिलने पर क्‍या ये होम्‍योपैथिक दवा है 'रामबाण'? 

VIDEO

नोएडा पुलिस ने परिजनों को वापस दिलाए पैसे

हालांकि बाद में शिकायत करने पर नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एम्बुलेंस मालिक और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए परिजनों को पैसे वापिस दिलाए. आम दिनों में 500-1000 रुपये और ऑक्सीजन सुविधा के साथ 2000-3000 में मिलने वाली एम्बुलेंस सेवा कोरोना काल में 10,000 से लेकर 40,000 रुपये के बीच मिल रही है. एम्बुलेंस लूट के आगे लोग बेबस और लाचार हैं. ये तो कोई निर्धारित नंबर पर शिकायत करने की सुविधा नहीं है. हालांकि आप स्थानीय पुलिस को लूट की शिकायत कर सकते हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news