बंगाल में चुनावी रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कूचबिहार की घटना पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों से हथियार छीनने की कोशिश की गई. लोगों को ऐसा करने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने उकसाया था.
Trending Photos
कोलकाता: बंगाल में चुनावी रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कूचबिहार (Cooch Behar) की घटना पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के उकसावे की वजह से ये दुखद घटना हुई है. गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षाबलों से हथियार छीनने की कोशिश की गई.
पश्चिम बंगाल के नादिया में रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा,'आज शायद ही शांतिपुर के घर मे कोई व्यक्ति रुका हो. आज पूरा शांतिपुर सड़कों पर था. बंगाल में 2 मई को कमल खिलेगा. कल एक बूथ पर दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. लोगों ने जवानों के हथियार छीनने की कोशिश की. अपने बचाव में जवानों को गोली चलानी पड़ी. इससे पहले आनंद बर्मन की मौत हुई, उसका दुःख दीदी को नहीं हुआ लेकिन कूच बिहार में चार लोगों की मौत पर तुरंत बयान दे दिया.'
गृह मंत्री अमित शाह ने (Amit Shah) कहा, 'आनंद बर्मन उनके वोट बैंक का हिस्सा नहीं था, इसलिए दीदी ने उनके लिए कोई कोई शब्द नहीं बोला. इसी सीट कुछ दिन पहले दीदी ने बोला था कि अगर CAPF वाले आएं तो उन्हें घेर लेना. क्या आपने उनको उकसाया नहीं था. मैं मानता हूं कि दीदी के पास अभी भी समय है. घटना में मारे गए उस पांचवें व्यक्ति को भी श्रद्धांजलि दें. चुनाव के दौरान भाजपा के पांच से ज्यादा कार्यकर्ताओ को भी मारा गया लेकिन दीदी उनके लिए कुछ नहीं बोली. आखिर क्यों?'
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोगों से अपील की कि लोकतंत्र के इस उत्सव को शांति से पूरा करें और अपने मनपसंद प्रत्याशी को जिताएं. उन्होंने कहा कि बंगाल में 2 मई को बीजेपी की सरकार आएगी और राज्य से हिंसा हमेशा के लिए चली जाएगी.
ये भी पढ़ें- Sitalkuchi Incident: चुनाव आयोग पर भड़की ममता बनर्जी, कहा- सीतलकूची में 'नरसंहार' हुआ
इससे पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कूचबिहार (Cooch Behar) की घटना को नरसंहार बताते हुए चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया, 'चुनाव आयोग (Election Commission) ने 72 घंटे के लिए जिले में नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि वह तथ्यों को दबाना चाहता है.'
LIVE TV