'अगले 35 साल तक सत्ता में रहेगी BJP, कोई हिला नहीं सकता', चुनाव के लिए तैयार शाह का 'ब्लूप्रिंट'
Advertisement
trendingNow12388962

'अगले 35 साल तक सत्ता में रहेगी BJP, कोई हिला नहीं सकता', चुनाव के लिए तैयार शाह का 'ब्लूप्रिंट'

Amit Shah: अमित शाह ने कहा कि बीजेपी को अगले 35 साल तक कोई हिला नहीं सकता है और बीजेपी अभी लगातार सत्ता में रहेगी. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि क्योकि बीजेपी की जड़े मजबूत हैं. संगठन मजबूत है.

'अगले 35 साल तक सत्ता में रहेगी BJP, कोई हिला नहीं सकता', चुनाव के लिए तैयार शाह का 'ब्लूप्रिंट'

BJP Membership Trgets: बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर सत्ता पर काबिज बीजेपी के लिए लंबे समय का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अगले 35 साल तक कोई हिला नहीं सकता है क्योंकि बीजेपी की जड़े मजबूत हैं और संगठन मजबूत है. अमित शाह ने ये भी कहा कि कांग्रेस जहां एक बार सत्ता में आ जातीहै वहां दुबारा सत्ता में नहीं आती जबकि बीजेपी जहां सत्ता में आती है वहां सत्ता से जाती नहीं है. भविष्य में मजबूत चुनावी संभावनाओं का भरोसा जताते हुए शनिवार को पार्टी नेताओं से पार्टी की विचारधारा को देश के कोने-कोने तक ले जाने का आह्वान किया. 

सदस्यता अभियान शुरू करने का फैसला

असल में अमित शाह बीजेपी की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे जिसमें पार्टी ने एक सितंबर से अपना सदस्यता अभियान शुरू करने का फैसला किया. शाह ने कहा कि लोगों ने बार-बार राज्यों और केंद्र में बीजेपी की सरकारों में अपना विश्वास व्यक्त किया है और कांग्रेस को खारिज कर दिया है. शनिवार को हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन से जुड़े प्रमुख नेताओं और राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. 

कहा कि बीजेपी एक कार्यकर्ता-आधारित पार्टी

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी एक कार्यकर्ता-आधारित पार्टी है जो एक मजबूत विचारधारा से प्रेरित है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विस्तार के लिए इसकी निरंतर कड़ी मेहनत ने इसे 1984 में जीती गई केवल दो लोकसभा सीटों से राष्ट्रीय राजनीति में वर्तमान में प्रमुख स्थान पर पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि सत्ता बरकररार रखने में कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड खराब है और उसके विपरीत केंद्र तथा राज्यों में बीजेपी की सरकार अकसर पुन: निर्वाचित होती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब कई राज्यों में एक गंभीर राजनीतिक ताकत के रूप में मौजूद नहीं है. 

लक्ष्य 10 करोड़ से अधिक सदस्य बनाना

बैठक की जानकारी देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उम्मीद जताई कि जब हर जगह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो इस आंकड़े को पार कर लिया जाएगा. पार्टी का लक्ष्य इस अभियान में 10 करोड़ से अधिक सदस्य बनाना है जिसमें वे राज्य शामिल नहीं होंगे जहां आने वाले महीनों में चुनाव में होने हैं. पिछली ऐसी कवायद के बाद पार्टी की सदस्यता संख्या 18 करोड़ थी. कम से कम आधे राज्यों में अभियान खत्म होने के बाद पार्टी को नए अध्यक्ष का चुनाव होने की उम्मीद है. पात्रा ने कहा कि यह सदस्यता अभियान के लिए एक प्रशिक्षण कार्यशाला की तरह थी. 

उन्होंने कहा कि संबंधित कवायद में हर जाति, धर्म और समुदाय को शामिल किया जाएगा जो सर्वसमावेशी और सर्वव्यापी होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े इस अभियान के संयोजक होंगे और पार्टी उपाध्यक्ष रेखा वर्मा सह-संयोजक होंगी. पात्रा ने कहा कि नए सदस्य चार तरीकों-जल्द ही घोषित होने वाले मोबाइल नंबर पर कॉल करने, क्यूआर कोड स्कैन करने, नमो ऐप और बीजेपी की वेबसाइट के जरिए बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हालांकि, दूरदराज के इलाकों में पार्टी नए सदस्यों को नामांकित करने के लिए पारंपरिक कागजी पद्धति का उपयोग करेगी. agency input

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news