अमित शाह (amit Shah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन पर जारी संदेश में कहा, राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)के 70 वें जन्मदिन पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. शाह ने उन्हें राष्ट्र सेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश का सर्वप्रिय नेता बताया है. कहा है कि उन्होंने मजबूत भारत बनाने के लिए जीवन का क्षण-क्षण खपा दिया.
नरेंद्र मोदी देश के सर्वप्रिय नेता: शाह
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जारी संदेश में कहा, राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी.
एक मजबूत, सुरक्षित, आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने जीवन का क्षण-क्षण खपा देने वाले ऐसे महान नेता @narendramodi जी के नेतृत्व में माँ भारती की सेवा करने का अवसर मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है।
मैं देश के करोड़ों लोगों के साथ मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2020
ये भी पढ़ें- श्रीनगर में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर, एक महिला की मौत, दो जवान घायल
शाह ने की मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीघार्यु होने की कामना
उन्होंने कहा, एक मजबूत, सुरक्षित, आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने जीवन का क्षण-क्षण खपा देने वाले ऐसे महान नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मां भारती की सेवा करने का अवसर मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है. मैं देश के करोड़ों लोगों के साथ मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीघार्यु होने की कामना करता हूं.
दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुँचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री @narendramodi जी के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2020
अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्जवला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुंचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है. (इनपुट आईएएनएस)
VIDEO