आंध्रप्रदेश सरकार अगस्त के अंत तक स्कूलों को फिर से खोलने की योजना बना रही है. साथ ही सभी सरकारी स्कूलों के नवीनीकरण के लिए एक प्रोजेक्ट की घोषणा भी की गई है, जिसकी लागत 12 हजार करोड़ रुपए की है.
Trending Photos
विजयवाड़ा: आंध्रप्रदेश (Andhra pradesh) के शिक्षा मंत्री आदिमलापु सुरेश ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार अगस्त के अंत तक स्कूलों को फिर से खोलने की योजना बना रही है. उन्होंने सभी सरकारी स्कूलों के नवीनीकरण के लिए एक प्रोजेक्ट की घोषणा की है. सरकारी स्कूलों के नवीनीकरण को लेकर सरकार की योजना के बारे में उन्होंने कहा- 'इस योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों का मूलढ़ांचा बदलकर उन्हें कॉरपोरेट स्कूलों जैसा बनाना है. इसके तहत करीब 45,000 स्कूलों का नवीनीकरण किया जाएगा.'
मंत्री ने कहा कि बिजली, शौचालय निर्माण, पानी, फर्नीचर बदलाव जैसे नौ मुद्दों पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना की माइक्रो-प्लानिंग मुख्यमंत्री ने की थी और हम इन स्कूलों के लिए करीब 3,700 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि- 'हमारा एक तिहाई काम पूरा हो चुका है और जुलाई के अंत तक 15,715 स्कूलों का बाकी बचा काम भी पूरा कर लिया जाएगा. अभी तक इस काम में 510 करोड़ खर्च किए गए हैं, जिसे आप ऑनलाइन देख सकते हैं.'
उन्होंने कहा कि- 'हमने एक ऑनलाइन एप्लिकेशन विकसित किया है और एक एसटीएमएस पोर्टल भी है जो उन सभी कार्यों का विवरण दिखाता है, जो हो चुके हैं, जो प्रगति पर हैं, और जिन पर काम किए जाने की योजना है, और जो पूरा होने के कगार पर हैं. ये पूरी प्रक्रिया बहुत पारदर्शी है और हम इसे मॉनिटर कर रहे हैं.'
ये भी देखें-
उन्होंने आगे कहा कि आंध्रप्रदेश पूरे देश में एकमात्र राज्य है जहां इस तरह का कार्यक्रम इतने बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. मुझे यकीन है कि 12,000 करोड़ रुपये की लागत वाला ये प्रोजेक्ट हम 2-3 साल में पूरा कर लेंगे और आंध्रप्रदेश के सभी 45,000 स्कूलों को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा, और तकनीक को अपनाया जाएगा.
मंत्री ने कहा- 'COVID-19 महामारी के मद्देनजर, हम ऑनलाइन शिक्षा की तरफ भी रुख कर रहे हैं और जब स्कूल खुलेंगे तो निश्चित रूप से बच्चों को नया माहौल मिलेगा.' उन्होंने छात्रों की शिकायतों के समाधान के लिए एक टोल-फ्री नंबर 1800 123 123 124 भी जारी किया.