जल्द भारत वापस आएगा तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण पर महाराष्ट्र सरकार ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow1699201

जल्द भारत वापस आएगा तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण पर महाराष्ट्र सरकार ने कही ये बात

भारत ने तहव्वुर राणा को भगोड़ा घोषित किया हुआ है.

फाइल फोटो

मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार केंद्र के साथ तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पर बातचीत करेगी. गौरतलब है कि अमेरिका ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के सिलसिले में राणा को फिर से गिरफ्तार किया है.

भारत ने तहव्वुर राणा को भगोड़ा घोषित किया हुआ है. अनिल देशमुख ने कहा कि पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने जांचकर्ताओं को बताया था कि 26/11 हमलों के लिए उसने तहव्वुर राणा के एजेंट के तौर पर काम किया था.

उन्होंने कहा, ‘हम महाराष्ट्र में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और केंद्र के स्तर पर तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए चर्चा करेंगे.'

ये भी पढ़े- भारतीय सेना के जवानों ने चीन के कर्नल को जिंदा पकड़ा था: सूत्र

बता दें कि तहव्वुर राणा को हाल ही में मानवीय आधार पर जेल से रिहा किया गया था क्योंकि उसने अमेरिकी अदालत को सूचित किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है लेकिन लॉस एंजिलिस पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार किया है. भारत में एक विशेष अदालत ने 28 अगस्त, 2018 को राणा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

ये वीडियो भी देखें-

Trending news