Delhi Excise Policy: 'जांच में दोषी निकले तो...', शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को CBI के समन पर ये बोले अन्ना हजारे
Advertisement

Delhi Excise Policy: 'जांच में दोषी निकले तो...', शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को CBI के समन पर ये बोले अन्ना हजारे

Delhi Liquor Policy: अन्ना हजारे ने कहा, 'मैंने तो पहले भी एक लेटर लिखा था, शराब के बारे में क्यों सोचते हैं, अच्छी बातें सोचो, पैसे के लिए कुछ भी करना ठीक नहीं, शराब ने किसी का भला किया हो ऐसा तो कभी नहीं हुआ, इसलिए अभी सीबीआई ने जो देखा होगा तो इंक्वॉयरी हो रही है, अगर कोई दोष निकलता है तो पनिश करना चाहिए.'

Delhi Excise Policy: 'जांच में दोषी निकले तो...', शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को CBI के समन पर ये बोले अन्ना हजारे

Arvind Kejriwal CBI Summon: दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब सीबीआई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी. इसके लिए 16 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की गई है. केजरीवाल को मिले सीबीआई के समन पर उनके 'गुरु' अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया आई है. एक इंटरव्यू में अन्ना हजारे कहा, 'अगर कुछ दोष दिखाई दे रहा इसलिए पूछताछ होगी, अगर गलती की है तो सजा होनी चाहिए.'

अन्ना हजारे ने कहा, 'मैंने तो पहले भी एक लेटर लिखा था, शराब के बारे में क्यों सोचते हैं, अच्छी बातें सोचो, पैसे के लिए कुछ भी करना ठीक नहीं, शराब ने किसी का भला किया हो ऐसा तो कभी नहीं हुआ, इसलिए अभी सीबीआई ने जो देखा होगा तो इंक्वॉयरी हो रही है, अगर कोई दोष निकलता है तो पनिश करना चाहिए.'

क्या बोले अन्ना हजारे

अन्ना हजारे ने आगे कहा, जब अरविंद केजरीवाल मेरे साथ थे तो ऐसा कोई नहीं नहीं था, जब मैंने उनसे यह नहीं कहा कि विचार, आचार साफ रखो और शुद्ध रास्ते से ही चलना है. बुराई का दाग नहीं लगना चाहिए. मुझे इस चीज को लेकर दुख होता है कि मनीष सिसोदिया जैसा शख्स जेल में है. खुद का नहीं बल्कि हमेशा देश का भला होना चाहिए.

दरअसल,सीबीआई ने शुक्रवार को सीएम केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को जांच में शामिल होने के लिए तलब किया. टॉप अधिकारियों की एक टीम केजरीवाल का बयान दर्ज करेगी. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि वे आरोपी विजय नायर और समीर महेंद्रू के बीच कथित कॉल के बारे में केजरीवाल से पूछताछ करेंगे.

जांच में क्या सामने आया

जांच एजेंसी के मुताबिक, नायर ने इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू की केजरीवाल के साथ बैठक का इंतजाम किया था और जब बात नहीं बनी तो दोनों के लिए अपने फोन पर फेसटाइम के जरिए एक वीडियो कॉल का इंतजाम किया और वीडियो कॉल में केजरीवाल ने कथित तौर पर महेंद्रू को बताया कि नायर उसका लड़का था और महेंद्रू को उस पर भरोसा करना चाहिए और उसके साथ आगे बढ़ना चाहिए.

यह भी आरोप लगाया गया है कि महेंद्रू ने राधा इंडस्ट्रीज के अकाउंट में लगभग 1 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इस इंडस्ट्रीज के मालिक दिनेश अरोड़ा हैं और वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी हैं. सीबीआई की एफआईआर में नामजद एंटरटेनमेंट और इवेंट मैनेजमेंट फर्म ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर की ओर से महेंद्रू ने कथित तौर पर सिसोदिया के एक अन्य सहयोगी अर्जुन पांडे को लगभग 2 से 4 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. सीबीआई इस मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और वे सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने वाले हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news