भारतीय सेना सीमाओं पर मुस्तैद, पड़ोसियों के हितों की रक्षा करने में भी सक्षम: CDS बिपिन रावत
Advertisement
trendingNow1742322

भारतीय सेना सीमाओं पर मुस्तैद, पड़ोसियों के हितों की रक्षा करने में भी सक्षम: CDS बिपिन रावत

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने कहा है कि भारतीय सेना और सुरक्षा बल न सिर्फ सीमाओं पर पूरी तरह से मुस्तैद हैं, बल्कि देश की जरूरतों के हिसाब से वो पड़ोसी देशों में भी स्थायित्व की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. 'इम

जनरल बिपिन रावत (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने कहा है कि भारतीय सेना और सुरक्षा बल न सिर्फ सीमाओं पर पूरी तरह से मुस्तैद हैं, बल्कि देश की जरूरतों के हिसाब से वो पड़ोसी देशों में भी स्थायित्व की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

  1. सीमा सुरक्षा में सक्षम है भारत की सेना 
  2. पड़ोसी देशों को रणनीतिक सुरक्षा भी दे रही सेना
  3. मेक इन इंडिया पर सरकार और सेना दे रही जोर

'इमर्जिंग डिफेंस एक्सपोर्ट्स' विषय पर गोष्ठी
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सुरक्षा जरूरतें लगातार बढ़ रही हैं. इसके बावजूद भारत न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं, एलएसी, एलओसी पर बल्कि रणनीतिक तौर पर अहम पड़ोसियों की भी भारत रक्षा कर रहा है. जरनल बिपिन रावत 'इमर्जिंग डिफेंस एक्सपोर्ट्स'  पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत न सिर्फ अमेरिका के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ा रहा है, तो रूस के साथ पारंपरिक रिश्तों में भी ताजगी ला रहा है. उन्होंने कहा कि रूस और अमेरिका दोनों के साथ मजबूत और परिपक्व संबंध रखते हैं.

देश की रक्षा में सक्षम है सेना: जनरल बिपिन रावत
सीडीएस रावत ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों का ढांचा ऐसा है कि वो जरूरत के हिसाब से खुद में तेजी से बदलाव लाने में सक्षम है. और वो कमांड स्तर पर आपसी सहयोग बढ़ाकर देश की सुरक्षा कर रही हैं.

'मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित कर रही सरकार'
भारत के रक्षा क्षेत्र की जरूरतें लगातार बढ़ रही है. ऐसे में भारत सरकार और सुरक्षा बल दोनों ही मेक इन इंडिया को प्राथमिकता दे रहे हैं. हम इस बात के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं, कि भारत की लड़ाई भारत अपने हथियारों से जीते.

एलएसी पर तनाव जारी
बता दें कि भारत-चीन के बीच लद्दाख में खींचतान जारी है. दोनों ही देशों के सेनाओं का जमावड़ा एलएसी पर है. पिछले दिनों चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कई बार कोशिशें की, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने हर बार उसे नाकाम कर दिया और एलएसी पर महत्वपूर्ण ठिकानों पर अपना स्थिति मजबूत कर ली है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news