जर्नल बिपिन रावत ने गोवा राज्य के विधानसभा परिसर में पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पार्किकर से मुलाकात की.
Trending Photos
पणजी: सेना प्रमुख जर्नल बिपिन रावत ने बृहस्पतिवार को बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से राज्य के विधानसभा परिसर में मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. रावत ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया.
मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री पर्रिकर से मिलने के बाद रावत ने कहा, "मैं यहां पर्रिकर की तबीयत जानने के लिये आया था. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी."
आपको बता दें कि, 63 वर्षीय पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं. वह विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मंगलवार को विधानसभा परिसर में पर्रिकर से मुलाकात की थी. जिसके बाद राहुल के परिर्कर से राफेल संबंधी बातचीत के होने की बात कह डाली थी. जिसके बाद पूरे देश में राजनीतिक बवाल मचा था.
(इनपुट भाषा से)