मुंबई के आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं. जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर 8 करोड़ रुपये की वसूली के आरोप लगने पर अब NCB ने अपना रिप्लाई दिया है.
Trending Photos
मुंबई: मुंबई के आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में लगातार नए मोड़ आते जा रहे हैं. ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर साईल (Prabhakar Sail) ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर 8 करोड़ रुपये की वसूली के आरोप लगाए हैं. इस मुद्दे पर अब मुंबई NCB ने स्पष्टीकरण जारी कर प्रभाकर की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.
मुंबई रीजन के डिप्टी डायरेक्टर (DDG) जनरल मुथा अशोक जैन ने विस्तृत बयान जारी कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा, 'ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में गवाह प्रभाकर साईल (Prabhakar Sail) का एक एफिडेविट सोशल मीडिया के जरिए मेरे संज्ञान में आया है. उस एफिडेविट में प्रभाकर ने आर्यन खान ड्रग्स केस वाले दिन यानी 2 अक्टूबर 2021 को अपनी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी है. चूंकि वह इस मामले में गवाह है और अभी केस कोर्ट में पेंडिंग है. इसलिए उन्हें सोशल मीडिया के बजाय कोर्ट के सामने अपनी बात रखनी चाहिए.'
DDG अशोक जैन ने कहा,'इस एफिडेविट में कुछ व्यक्तियों के खिलाफ कुछ आरोप हैं, जो प्रभाकर की ओर से कहा सुनी पर आधारित हैं. हमारे जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने इन आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है. चूंकि एफिडेविट में लिखी बातें जांच से संबंधित हैं. इसलिए मैं इस हलफनामे को NCB के डीजी को भेज रहा हूं और उनसे आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुरोध कर रहा हूं.'
बता दें कि प्रभाकर साईल आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में गवाह है. उसकी ओर से रविवार को कथित रूप से सोशल मीडिया पर एक एफिडेविट वायरल हुआ, जिसमें NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ 8 करोड़ रूपये की वसूली के आरोप लगाए गए हैं. प्रभाकर साईल 22 जुलाई 2021 से उस किरण गोस्वामी का बॉडीगार्ड है, जो रेव पार्टी में पकड़े गए आर्यन खान को लेकर NCB ऑफिस जाता दिखाई दे रहा है.
वायरल हो रहे कथित एफिडेविट में प्रभाकर साईल ने आरोप लगाया, 'मैं 2 अक्टूबर को किरण गोस्वामी के साथ ही था, जब NCB ने रेव पार्टी पर रेड की थी. रात 10.30 बजे जब गोस्वामी के बुलाने पर मैं बोर्डिंग एरिया में पहुंचा. मैने एक केबिन में आर्यन खान और मुनमुन धमेचा को देखा. रात के 12.30 बजे किरण गोस्वामी NCB अधिकारियों के साथ आर्यन खान को सफेद रंग की इंनोवा कार में NCB ऑफिस आए.'
प्रभाकर के अनुसार, 'रात के 1 बजे किरण गोस्वामी ने मुझे NCB ऑफिस के अंदर आने के लिए कहा. मुझसे कहा कि इस मामले में मुझे गवाह बनना है. जब मैं ऊपर गया तो समीर वानखेड़े के कहने पर NCB के ही एक अधिकारी सालेकर ने 10 ब्लैंक पेपर्स पर मेरे साइन ले लिए. इसके बाद मेरे आधार कार्ड की डिटेल्स ली गई. थोड़ी देर के बाद NCB ऑफिस से 500 मीटर की दूरी पर किरण गोस्वामी, सैम डिसूज़ा नाम के शख्स से मिला. इसके थोड़ी देर के बाद गोस्वामी अपनी सफेद रंग की इनोवा कार से निकला और उसके पीछे पीछे सैम डिसूजा की कार आई. ये दोनों कार लोअर परेल के ब्रिज के पास रुकी.जब हम जा रहे थे, तब गोस्वामी फ़ोन पर लगातार सैम डीसूज़ा से बात कर रहा था. गोस्वामी ने कहा कि तुमने 25 करोड़ का बम डाल दिया है, अब इसे 18 करोड़ रुपये में फाइनल करो. हमें 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को भी देने हैं.'
एफिडेविट में लगाए आरोपों के अनुसार, 'इसके थोड़ी देर के बाद एक नील रंग की मर्सिडीज कार आती है, जिसमें से पूजा डडलानी उतरती है. पूजा डडलानी, सैम डिसूज़ा और गोस्वामी मर्सिडीज़ कार में बैठकर बातें करने लग जाते है. इसके 15 मिनट के बाद सब निकल जाते है. फिर मैं और किरण गोस्वामी मंत्रालय के पास पहुंचते है. गोस्वामी किसी से बात करता है और फिर वाशी चला जाता है. वाशी जाने के बाद किरण गोस्वामी दोबारा से ताड़देव जाने के लिए कहता है और 50 लाख रुपये वहां से कलेक्ट करने के लिए कहता है. जहां 5102 नंबर की एक सफेद रंग की कार आती है, जिसमें पैसों से भरे 2 बैग निकलते है. उन्हें लेकर मैं वाशी जाता हूं और गोस्वामी को दे देता हूं.'
ये भी पढ़ें- Sameer Wankhede के सपोर्ट में आए केंद्रीय मंत्री Ramdas Athawale, बोले- जाति की वजह से किया जा रहा टारगेट
प्रभाकर साईल (Prabhakar Sail) ने कथित रूप से कहा, 'अगली शाम किरण गोस्वामी मुझे वाशी बुलाता है, पैसों से भरे बैग्स देता है और इन्हें सैम डिसूज़ा को देने को कहता है. शाम को 6.15 पर सैम डिसूज़ा मुझे होटल ट्राइडेंट बुलाता है, जहां मैं पैसों से भरे बैग्स उसे दे देता हूं. किरण गोस्वामी अब गायब है और मुझे डर लग रहा है कि NCB के जो लोग इसमें शामिल है, वो मुझे भी मार ना दें या गायब न कर दें.'
LIVE TV