Asaduddin Owaisi ने संसद में कसा पीएम Narendra Modi पर तंज, कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1845525

Asaduddin Owaisi ने संसद में कसा पीएम Narendra Modi पर तंज, कह दी ये बड़ी बात

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने संसद में सीएए (CAA) का भी जिक्र किया. ओवैसी ने कहा कि देश में आंदोलन होते रहेंगे और सरकार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के नियम बनाएगी, उसके बाद हम लोग दोबारा सड़कों पर उतरेंगे.

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने संसद में पीएम मोदी पर निशाना साधा...

ई दिल्ली: हैदराबाद (Hyderabad) से लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा है, 'मोदी वजीर ए आजम हैं, जहांपना का दौर खत्म हो चुका है.' सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंदोलनजीवी और परजीवी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया लेकिन इसमें बुराई क्या है और आंदोलन होते रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा, ‘मैं एक आंदोलनजीवी हूं. और खुलकर बोल रहा हूं.’

  1. हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कसा पीएम पर तंज
  2. मोदी वजीर ए आजम हैं, जहांपना का दौर खत्म हो चुका है
  3. संसद में कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश 

आंदोलन पर सरकार का घेराव

ओवैसी ने संसद में किसान आंदोलन (Farmer's Protest) को लेकर भी अपनी बात रखी थी. इसी दौरान ओवैसी ने एक शेर पढ़ते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की. ओवैसी ने कहा, 'नये कृषि कानूनों में ‘काला’ यह है कि कि कृषि राज्यों का विषय है और ये संघवाद के खिलाफ हैं. सरकार को अपने ‘अहंकार को पीछे रखकर’ इन तीनों कानूनों को वापस लेना होगा.' 

ये भी पढ़ें- भगवान राम और अल्लाह को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने संसद में कही ये बात  

आंदोलन होते रहेंगे: ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में सीएए (CAA) का भी जिक्र किया. ओवैसी ने कहा कि देश में आंदोलन होते रहेंगे और सरकार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के नियम बनाएगी, उसके बाद हम लोग दोबारा सड़कों पर उतरेंगे. केंद्र सरकार को घेरते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चीन के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोल रही है और प्रधानमंत्री को अपने जवाब में चीन (China) का नाम लेकर बात रखनी चाहिए.

ओवैसी ने अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ का भी जिक्र किया. ओवैसी ने दावा किया कि चीन दोबारा भारतीय सैनिकों पर हमला कर सकता है, ऐसे में हमारी क्या तैयारी है.

ये भी पढ़ें- जब संसद में भावुक हुए पीएम मोदी और छलक पड़े आंसू

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news