Assam: अल्पसंख्यकों को लेकर असम सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या हुआ बदलाव
Advertisement
trendingNow11201343

Assam: अल्पसंख्यकों को लेकर असम सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या हुआ बदलाव

Assam Minority Certificates: असम सरकार ने मुस्लिमों सहित छह धार्मिक समुदायों को अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र देने का फैसला लिया है. राज्य सरकार ने कहा है कि इसी के अनुरूप नियमों पर काम होगा.

Assam: अल्पसंख्यकों को लेकर असम सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या हुआ बदलाव

Assam Minority Certificates: असम में मुस्लिमों सहित छह धार्मिक समुदायों को अल्पसंख्क होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने रविवार को दी. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद महंत ने मीडिया से कहा कि मंत्रिमंडल ने मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के लोगों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र जारी करने का फैसला किया है और इसी के अनुरूप नियमों पर काम होगा.

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में बैठक

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई बैठक में डोलू चाय बागान में काम करने वालों के 1263 परिवारों को 12.63 करोड़ रुपये की राशि सिल्चर में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाने में सहयोग करने के लिए सद्भावना राशि के तौर पर देने का फैसला किया गया.

लिया गया ये अहम फैसला

उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार को सहयोग के लिए एक-एक लाख रुपये की राशि मुआवजे के तौर पर दी जाएगी. राज्य सरकार ने इससे पहले सिल्चर हवाई अड्डे के लिए डोलू लालबाग और मैनागढ़ चाय बागान की ली गई जमीन के लिए 50 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी और इसके तहत पहली किस्त के रूप में 2.37 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है.

भविष्य निधि राशि को लेकर भी फैसला

महंत ने बताया कि मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार के स्वामित्व वाले असम चाय निगम लिमिटेड (एटीसीएल) के कर्मियों की लंबित भविष्य निधि के लिए 142.50 करोड़ रुपये की राशि जारी करने का फैसला किया.

(इनपुट भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news