असम: दो नावों में टक्‍कर, 60 लापता; PM मोदी ने कहा-लोगों को बचाने की हो रही कोशिश
Advertisement
trendingNow1982190

असम: दो नावों में टक्‍कर, 60 लापता; PM मोदी ने कहा-लोगों को बचाने की हो रही कोशिश

Assam Boats Collide: असम में ब्रह्मपुत्र नदी (Assam Brahmaputra River) में यात्रियों से भरी दो नावों में टक्कर हो गई. हादसा जोरहाट जिले के नीमतीघाट का है. गृह मंत्री अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री को फोन कर दुर्घटना के बारे में जानकारी ली है.

असम नाव हादसे में राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

गुवाहाटी: असम के जोरहट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में भीषण नाव दुर्घटना (Assam Brahmaputra River Tragic Accident) हो गई. दो नावों के बीच टक्कर (Assam Boats Collide) के बाद हादसा हुआ. जोरहाट के एडिशनल डीसी दामोदर बर्मन ने कहा, 40 लोगों को बचा लिया गया है. एक महिला की मौत हो गई जबकि 60 लोगों की तलाश की जा रही है. 

  1. असम में ब्रह्मपुत्र नदी में भीषण नाव हादसा
  2. प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर जताया दुख
  3. गृह मंत्री शाह ने की असम के CM से बात

पीएम ने जाताया दुख

असम के नाव हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'असम में नाव दुर्घटना से दुखी हूं. यात्रियों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.'

 

 

गृह मंत्री ने सीएम से की बात

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा ने नाव हादसे पर दुख जताया. उन्होंने माजुली और जोरहाट जिला प्रशासन को NDRF और SDRF की मदद से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.  उन्‍होंने अपने मंत्री बिमल बोरा को शीघ्र माजुली जाकर स्थिति का जायजा लेने को कहा. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर जोरहाट के नीमतीघाट में नाव दुर्घटना के बारे में पूछा और अब तक बचाए गए लोगों की स्थिति के बारे में अपडेट लिया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद देने के लिए तैयार है.

 

सर्बानंद सोनोवाल ने ली जानकारी

असम के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ट्वीट किया, 'माजुली में नाव दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ. मैंने असम के मुख्यमंत्री से बात की है. दुर्घटना के संबंध और उन्होंने मुझे चल रहे बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी. पीड़ितों की मदद के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं.

 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news