NRC पर बोले असम के सीएम Sarbananda Sonowal, कहा- कुछ खामियां थीं, अब होगा सुधार
Advertisement
trendingNow1871485

NRC पर बोले असम के सीएम Sarbananda Sonowal, कहा- कुछ खामियां थीं, अब होगा सुधार

Sarbananda Sonowal On Sankalp Patra: सीएम सोनोवाल ने कहा, 'बीजेपी ने असम (Assam) में बीते 5 साल के कार्यकाल में ईमानदारी से काम करते हुए सब को आगे बढ़ने का मौका दिया. शांति व्यवस्था मजबूत की इसलिए जनता चाहती है कि दोबारा बीजेपी की सरकार बने.'

असम के सीएम सोनोवाल ने संकल्प पत्र के हर वादे को पूरा करने की बात की है...

गुवाहाटी: बीजेपी ने असम चुनाव (Assam Election 2021) के लिये अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. मंगलवार को जारी हुए मेनिफेस्टो के बाद गुवाहाटी (Gauhati) में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) से ज़ी न्यूज़ (Zee News) ने खास बातचीत की.

  1. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया पार्टी का संकल्प पत्र
  2. संकल्प पत्र को लेकर असम सीएम सोनोवाल से खास चर्चा  
  3. प्रदेश की 126 सीटों पर 3 चरण में मतदान, 2 मई को नतीजे 

सवाल: असम के लिये बीजेपी ने 10 संकल्प जनता के सामने पेश किए हैं. इसमे लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने, रोजगार देने समेत कई बातें हैं. क्या कहना है आपका पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर

जवाब: असम की जनता को सुरक्षा प्रदान करने के सिलसिले में हमने यह संकल्प लिया गया है कि असम की जनता के पास जो शक्ति, संभावना और संपदा है हम उसको उजागर करने के साथ आने वाले दिनों में सब को साथ लेकर मेहनत करें. संकल्प पत्र में घोषित कार्यक्रम को हम दृढ़ता से लागू करें और प्रधानमंत्री मोदी का जो आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का सपना है उस सिलसिले में हम आत्मनिर्भर असम का निर्माण करेंगे.

सोनोवाल ने ये भी कहा, 'बीजेपी ने अपने पिछले 5 साल के कार्यकाल में ईमानदारी से काम किया. सब को आगे बढ़ने का मौका दिया. सब को इज्जत से आगे बढ़ने का मौका दिया. सबको अधिकार से आगे बढ़ने का मौका दिया. शांति व्यवस्था मजबूत की. इसलिए असम की जनता बहुत खुश है. इस बार भी जनता चाहती है कि दोबारा बीजेपी की सरकार बने ताकि वो ज्यादा काम कर सकें.

ये भी पढ़ें- Assam Election 2021: जेपी नड्डा ने असम के लिए जारी किया BJP का संकल्प पत्र, जानें 10 बड़ी घोषणाएं

सवाल: शंकरदेव के नाम घर पर कब्जा था. आपकी सरकार ने उसे 2016 में मुक्त कराने का वायदा किया था. आज के संकल्प पत्र में फिर से इसका जिक्र. क्या इसमें और कुछ बाकी रह गया था?

जवाब: हम लोगों के पास बहुत चुनौती थी. क्योंकि कांग्रेस अवैध घुसपैठियों को सामने से लेकर आई उन्हें जगह दी और अलग-अलग जिलों में उनको बसाया. तो इसलिए हमारा पहला काम था जो अवैध घुसपैठ की है उनको वहां से निकालना. हमारे महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के नामघरों और बाकी जगहों पर भी सस्पेक्टेड लोगों का कब्जा था वहां उनको बाहर करते हुए वो इलाका खाली कराया. कांग्रेस के कार्यकाल में न सिर्फ नामघरों पर बल्कि काजीरंगा पार्क में अवैध घुसपैठियों को जगह दी गई. ऐसे में प्रदेश के स्वाभिमान से जुड़े हुये सारे इलाके को हमारी सरकार ने घुसपैठियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है.   

सवाल: बदरुद्दीन अजमल और कांग्रेस के गठबंधन से आपको नुकसान हो सकता है? 

जवाब: बदरुद्दीन अजमल की पार्टी का इतिहास सब जानते हैं. कैसे जन्म हुआ, यह बात जनता की जानकारी में है. कांग्रेस के कार्यकाल में अवैध घुसपैठिए असम आए. कांग्रेस ने अपने वोट बैंक के लिए उनको यहां बसाया. इसकी वजह से असम के लोगों ने अवैध घुसपैठियों के खिलाफ आंदोलन किया. यहां 6 साल तक आंदोलन चला. कांग्रेस विदेशी घुसपैठियों को कानूनी सुरक्षा देने के लिए आईएमडीटी एक्ट 1983 (IMDT Act 1983) लाई. जिसे हम लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया. जिसे लेकर 6 साल कानूनी लड़ाई लड़ी गई. सुप्रीम कोर्ट ने इस को रिपील किया. उसके बाद बदरुद्दीन का जन्म हुआ. 

ये भी पढ़ें- West Bengal: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, ‘G-23’ के बड़े नामों को नहीं मिली जगह

'जब 14 फंडामेंटल ग्रुप बना और अवैध घुसपैठियों को पनाह देने के लिए बाकायदा एक पार्टी बनी. वो बदरुद्दीन अजमल की पार्टी है. इसका अर्थ क्या निकलता है? इससे क्या संकेत मिलता है? जनता को स्पष्ट रूप से पता है कि अगर वह सत्ता में आएंगे तो सारे असम में बसे हुए भारतीय समाज को खतरे में डालेंगे. अवैध घुसपैठियों को मजबूत बनाएंगे. इसलिए असम के लोगों ने तय कर लिया है कि किसी भी हालत में कांग्रेस और अजमल के गठबंधन को यहां सफल नहीं होने देंगे. जैसे भी हो उसे रोकने के लिए इस चुनाव में सारी जनता बीजेपी गठबंधन को वोट देगी.'

सवाल: अपने एनआरसी का जिक्र किया लेकिन करेक्टेड एनआरसी (NRC) का जिक्र किया. तो क्या आप लोग इसको डाइलूट करेंगे?

जवाब: ऐसा नहीं है. जो फाइनल एनआरसी  पब्लिश किया गया है, उसमें कई खामियां थी. सबूतों के साथ कह सकते हैं कि वह सही एनआरसी नहीं था.  इसलिए सरकार ने तय किया है कि ऐसा बनना चाहिए जिसमें सिर्फ भारतीय का नाम जोड़ा जाए और विदेशी का नाम किसी भी सूरत में उसमें जोड़ा न जाए. हम खामी को दूर कर इसे लागू करेंगे. 

सवाल: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तो कह रहे हैं कि CAA को हम  किसी भी सूरत में असम में लागू नहीं होने देंगे? 

जवाब: 7 साल में क्या क्या वादा नहीं किया राहुल ने. झूठा वादा करके लोगों का अपमान किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी कहा है कि केंद्रीय कानून है उसको कोई कैसे लागू नहीं होने देगा.

सवाल: लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने साथियों के साथ मेहनत कर रहे हैं. अगले 5 साल के आप ही मुख्यमंत्री होंगे?

जवाब: इस सवाल को हर समय पूछा जाता है. हमारा लक्ष्य है प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाना. हम बीजेपी के कार्यकर्ता है.  बीजेपी की सरकार बन जाए यही हम सबका लक्ष्य है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news