गुवाहटी में जू रोड पर स्थित सेंट्रल मॉल के बाहर ग्रेनेड फेंककर धमाका किया गया है. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं.
Trending Photos
गुवाहटी: गुवाहटी में जू रोड पर स्थित सेंट्रल मॉल के बाहर ग्रेनेड फेंककर धमाका किया गया है. इस धमाके में छह लोग घायल हुए हैं. शुरुआत में धमाके में एक व्यक्ति की मौत खबर आई थी. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. संदिग्ध आतंकियों ने मॉल के बाहर धमाका किया. घायलों को गुवाहटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
गुवाहटी पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया, "रात आठ के करीब एक ग्रेनेड धमाके में छह लोग घायल हो गए हैं. मामले की जांच जारी है.'
जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल मॉल के सामने पुलिस चेक पर पॉइंट पर हमला किया गया है. पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.