अतीक अहमद की साबरमती जेल से विदाई, किसी को नहीं हुई कानों-कान खबर, सीएम योगी ने ऐसे तैयार किया प्लान
topStories1hindi1627685

अतीक अहमद की साबरमती जेल से विदाई, किसी को नहीं हुई कानों-कान खबर, सीएम योगी ने ऐसे तैयार किया प्लान

Operation Atique: माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश ले आने के बारे में कुछ ही लोग जानते थे. यहां तक कि साबरमती जेल प्रशासन को भी तब तक नहीं पता चला जब तक यूपी पुलिस वहां पहुंच नहीं गई.

अतीक अहमद की साबरमती जेल से विदाई, किसी को नहीं हुई कानों-कान खबर, सीएम योगी ने ऐसे तैयार किया प्लान

Operation Atique: माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश ले आने के बारे में कुछ ही लोग जानते थे. यहां तक कि साबरमती जेल प्रशासन को भी तब तक नहीं पता चला जब तक यूपी पुलिस वहां पहुंच नहीं गई. युपी पुलिस अतीक अहमद को लेने जा रही है, इस बारे में भी किसी को खबर नहीं लगने दी गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फुलप्रूफ प्लान के तहत अतीक को यूपी लाया जा रहा है. बता दें अतीक अहमद को राजस्थान के रास्ते यूपी लाया जा रहा है. रास्ते में तकरीबन रात नौ बजे डुंगरपुर में अतीक अहमद को पेट्रोल पंप पर नीचे उतारा गया. करीब 3 मिनट बाद यूपी पुलिस ने अतीक अहमद को वापस वैन में बिठाया. जिसके बाद अपराधी को लेकर यूपी पुलिस का काफिल उदयपुर के लिए काफिला निकल गया.


लाइव टीवी

Trending news