Wealth of Atiq Ahmed: शनिवार रात हमले में मारे गए माफिया सरगना अतीक अहमद ने बीते 40 सालों में अरबों रुपये का साम्राज्य खड़ा कर दिया था. यह सारी संपत्ति उसने अपने रिश्तेदार और खासमखास लोगों के नाम पर इकट्ठी की थी.
Trending Photos
Atiq Ashraf Ahmed Murder Case Latest Updates: माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके छोटे माफिया भाई अशरफ की शनिवार रात को पुलिस हिरासत के बीच गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले सनी, अरुण और लवलेश नाम के तीन हमलावर थे, जिन्होंने बाद में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इसके साथ प्रयागराज समेत यूपी में दहशत के एक अध्याय का अंत हो गया.
40 साल में गुंडागर्दी से कमाए 1400 करोड़ रुपये
सूत्रों के मुताबिक अपने 40 साल लंबे आपराधिक जीवन में अतीक अहमद और अशरफ अहमद ने गुंडागर्दी और दबंगई के बल पर 1400 करोड़ रुपये का आर्थिक साम्राज्य खड़ा किया है. इनमें से अधिकांश संपत्तियां उसकी बेनामी थी, यानी कि अतीक ने दूसरे नामों से इन संपत्तियों का जाल बिछा रखा था. इनमें से ज्यादातर संपत्तियां अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद ने अपने नजदीकी रिश्तेदारों के नाम पर करवा रखी थी.
हलफनामे में बताई थी बस इतनी संपत्ति
हालांकि वर्ष 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान अतीक अहमद (Atiq Ashraf Ahmed Murder Case) ने अपनी संपत्तियों को लेकर जो खुलासा किया था, वह इससे कहीं कम था. उसने अपने चुनावी हलफनामे में बताया कि उसके पास कुल 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. इनमें आधी संपत्ति उसने अपने नाम और आधी अपनी बीवी शाइस्ता परवीन के नाम दिखाई थी.
हथियार और गोल्ड का था जमावड़ा
उसने अपने हलफनामे में यह भी बताया था कि उसके और उसकी बीवी शाइस्ता के नाम पर कुल 7 हथियारों के लाइसेंस थे. उनमें राइफल, रिवॉल्वर, एसएसबीएल, पिस्टल समेत कई हथियार शामिल थे. अतीक अहमद को लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक था. उसके काफिले मे टोयोटा लैंड क्रूजर, महिंद्रा जीप, जिप्सी, पजेरो जैसी शानदार गाड़ियां थीं. उसकी पत्नी शाइस्ता को सोने की चीजें पहनने का क्रेज था. उसके पास करीब पौने 2 किलो सोने के गहने और 3810 ग्राम चांदी के गहने थे.