9 अगस्त: वो संधि जो भारत-रूस के दोस्ताना संबंधों के मील का पत्थर बनी
Advertisement
trendingNow1725548

9 अगस्त: वो संधि जो भारत-रूस के दोस्ताना संबंधों के मील का पत्थर बनी

यह वह समय था, जब भारत के खिलाफ अमेरिका, पाकिस्तान और चीन का गठबंधन मजबूत होता जा रहा था और तीन दिशाओं से घिरे भारत की सुरक्षा को गंभीर खतरा महसूस होने लगा था. 

9 अगस्त: वो संधि जो भारत-रूस के दोस्ताना संबंधों के मील का पत्थर बनी

नई दिल्ली: भारत-रूस (India-Russia) के संबंधों के इतिहास (History) में 1971 में आज का दिन एक ऐसा दिन था, जिसने दोनो देशों के रिश्तों के स्वरूप को दशकों तक निर्धारित किया और तत्कालीन विश्व के समीकरण में आमूल परिवर्तन कर दक्षिण एशिया के देशों की विदेश नीति को प्रभावित किया.

यह वह समय था, जब भारत के खिलाफ अमेरिका (America), पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) का गठबंधन मजबूत होता जा रहा था और तीन दिशाओं से घिरे भारत की सुरक्षा को गंभीर खतरा महसूस होने लगा था. ऐसे में सोवियत विदेश मंत्री आंद्रेई ग्रोमिको भारत आए और 1971 को आज ही के दिन उन्होंने भारत के तत्कालीन विदेश मंत्री सरदार स्वर्ण सिंह के साथ सोवियत-भारत शांति, मैत्री और सहयोग संधि पर हस्ताक्षर किए. यह संधि दोनो देशों के दोस्ताना संबंधों में एक मील का पत्थर रही.

ये भी पढ़ें:- बेहद फिल्मी है महेश बाबू की लव स्टोरी, खुद से बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस से रचाई थी शादी

आइए जानते हैं देश दुनिया के इतिहास में 9 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा:- 

1173: इटली में बनी पीसा की झुकी हुई मीनार का निर्माण शुरू हुआ.

1683: एक घोषणापत्र के द्वारा ब्रिटिश राजशाही ने ईस्ट इंडिया कंपनी को एशिया में शांति अथवा युद्व की घोषणा का अधिकार दिया था.

1788: गुलाम कादिर ने दिल्ली के बादशाह शाह आलम द्वितीय की आंखों में बरछी घोंपकर उन्हें अंधा कर दिया था.

1831: अमेरिका में पहली बार स्टीम इंजन ट्रेन चली थी.

1892: थॉमस अल्वा एडिसन ने टू-वे टेलिग्राफ का पेटेंट कराया.

1925: क्रांतिकारियों ने काकोरी में एक ट्रेन लूट ली. क्रांतिकारियों का मकसद ट्रेन से सरकारी खजाना लूटकर उन पैसों से हथियार खरीदना था.

1942: महात्मा गांधी को ब्रिटिश सरकार ने गिरफ्तार किया था.

1945: अमेरिका ने जापान के नागासाकी शहर पर परमाणु बम गिराया था.

1971: भारत-रूस मैत्री संधि पर हस्ताक्षर.

1999: रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने प्रधानमंत्री सर्जेई स्तेपशिन को बर्खास्त कर खुफिया सेवा के प्रमुख ब्लादिमीर पुतिन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया था.

2005: नासा का मानवयुक्त अंतरिक्ष यान डिस्कवरी 14 दिन की अपनी साहसिक और जोखिम भरी यात्रा के बाद कैलिफोर्निया स्थित एयरबेस पर सकुशल उतरा था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news