अयोध्या केस : निर्मोही अखाड़ा की दलील, '1949 से विवादित स्थल पर नमाज़ नहीं हुई, मुस्लिम पक्ष का दावा नहीं बनता'
topStories1hindi559472

अयोध्या केस : निर्मोही अखाड़ा की दलील, '1949 से विवादित स्थल पर नमाज़ नहीं हुई, मुस्लिम पक्ष का दावा नहीं बनता'

सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन को हस्तक्षेप करने पर सुप्रीमकोर्ट ने फटकार लगाई. कहा कोर्ट कि मर्यादा का ख्याल रखें.

अयोध्या केस : निर्मोही अखाड़ा की दलील, '1949 से विवादित स्थल पर नमाज़ नहीं हुई, मुस्लिम पक्ष का दावा नहीं बनता'

नई दिल्ली: अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सबसे पहले निर्मोही अखाड़ा के वकील सुशील जैन दलील रख रहे हैं. अयोध्या मामले में निर्मोही अखाड़े के वकील ने कहा कि 1934 में 5 वक्त की नमाज बंद हुई. हर शुक्रवार सिर्फ जुमे की नमाज होती रही है. 16 दिसंबर 1949 के बाद से ये भी बंद हो गई. विवादित स्थान पर वुज़ू (नमाज से पहले हाथ, पैर आदि धोने) की जगह मौजूद नहीं है. 


लाइव टीवी

Trending news