Ayodhya Deepotsav 2024 News: अयोध्या दीपोत्सव में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक पल है. उन्होंने कहा कि 500 साल का इंतजार खत्म कर रामलला फिर से अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया भर के पीड़ितों को संदेश दे रहे हैं कि अपने पथ से कभी विचलित नहीं होना चाहिए.
Trending Photos
UP CM Yogi Adityanath In Ayodhya: भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य श्रीराममंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी और मथुरा में विराट उत्सव की ओर भी संकेत किया. 500 सालों के संघर्ष और प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में सरयू तट पर एक साथ जगमग 28 लाखों दीये ने फिर से एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.
दुनिया भर में ऑलटाइम फेवरेट फेस्टिवल ब्रांड बना अयोध्या दीपोत्सव
दुनिया भर में एक ऑलटाइम फेवरेट फेस्टिवल ब्रांड बन चुके अयोध्या दीपोत्सव के लगातार आठवें साल में सरयू के घाटों पर दीयों में तेल भरने के लिए करीब 30,000 लोग जुटे थे. रामलला के दर्शन, पूजन और प्रार्थना के बाद सीएम योगी ने साथी मंत्रियों, संतों और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर राम रथ को भी खींचा. जगमग राम की पैड़ी पर जुटे दुनिया भर के श्रद्धालुओं के साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश वासियों और सभी सनातन धर्मियों को दीपोत्सव के अवसर पर बधाई दी.
#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "...8 years ago when we came to celebrate Deepotsav for the first time, there was enthusiasm in the crowd and only one voice was resonating and only one slogan was being raised that "Yogi ji ek kaam karo Mandir ka nirman… pic.twitter.com/RP4upAiiXX
— ANI (@ANI) October 30, 2024
अयोध्या की तर्ज पर अब काशी मथुरा भी दिखनी चाहिए, दिए बड़े संकेत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में धूमधाम से मनाए जा रहे दीपोत्सव 2024 में साफ कहा कि अयोध्या की तर्ज पर अब काशी मथुरा भी दिखनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि बड़े-बड़े गुंडों पर पर जब बजरंग बली की गदा चलती है, तो वो तड़पते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग अयोध्या को बिजली के लिए तरसाते थे, संतों और भक्तों को गर्मी में तड़पने के लिए छोड़ देते थे, राम की पैड़ी में सड़े जल में स्नान करने के लिए छोड़ देते थे, वो भी आज अयोध्या में सरयू स्नान की दुहाई दे रहे हैं.
त्रेता युग में अयोध्या से दीपावली की शुरुआत, अब राम राज की वापसी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते थे. ये सवाल सनातन धर्म के लिए, आपकी विरासत के लिए और आपके पूर्वजों पर था और तब भी हम चुप रहे. मोदी जी ने राम राज की तरह कार्य करना शुरू किया. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण उसका अप्रतिबिंब उदाहरण है. उन्होंने कहा कि त्रेता युग में दीपावली की शुरुआत इसी अयोध्या से हुई थी. 22 जनवरी को रामलला के धाम की प्रसन्नता दुनिया में हो रही थी.
राम भक्तों पर गोली चलाने वाले अब एयरपोर्ट- फोरलेन रोड के विरोधी
सीएम योगी ने कहा कि भगवान श्रीराम हजारों साल पहले पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे. तबसे अयोध्या में फिर से विमान नहीं उतर पाया था. पीएम मोदी के चलते अयोध्या इस अभिशाप से मुक्त हुआ. अयोध्या में भव्य एयरपोर्ट बना. जिन लोगों को काम नहीं करना था, जो राम भक्तों पर गोली चलाते थे, वही एयरपोर्ट का काम शुरू होने पर कहने लगे कि किसानों का शोषण हो रहा है. सड़क बनाए जाने पर आरोप लगाने लगे कि व्यापारियों का शोषण हो रहा है. सीएम योगी ने लोगों से पूछा कि एयरपोर्ट और चार लेन की सड़कें न बनाते तो ये श्रद्धालु आसानी से आ पाते क्या?
अब सनातन धर्म के मार्ग के बैरियर को भी हटाना है- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद देश पर जिन लोगों ने शासन किया क्या उन लोगों ने अयोध्या को ये इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया था कि लाखों श्रद्धालु आ पाते. ये जो काम हुआ है, जिन लोगों को नहीं करना था, वो सवाल खड़ा करते थे. आज जब विकास हो रहा है तो इसमें बैरियर बनना चाहते हैं, लेकिन हम लोग ये बैरियर भी हटा रहे हैं. ऐसे ही जैसे यूपी को माफिया से मुक्त करके सुरक्षित जगह बनाया है. सीएम योगी ने साफ कहा कि अब सनातन धर्म के मार्ग के बैरियर को भी हटाना है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Drone show underway at Saryu Ghat in Ayodhya.
#Diwali2024 #Deepotsav pic.twitter.com/2aUgNUAGxS
— ANI (@ANI) October 30, 2024
सनातन धर्म पर कुठाराघात से भारत की आत्मा को लहूलुहान किया जा रहा
सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से कहा कि सनातन धर्म ने किसी का अहित नहीं किया. सबको गले से लगाया. दुनिया का कोई संप्रदाय नहीं जिनके संकट के समय सनातनधर्मियों ने उनकी मदद नहीं की. सेकुलरिज्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग सनातन धर्म पर कुठाराघात करके भारत की आत्मा को लहूलुहान कर रहे हैं. नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के मार्ग में जितने रोड़े हैं उनको समाप्त किए बिना हम विश्राम नहीं करेंगे. जो इस मार्ग में रोड़े बनेगा उसकी वही दुर्गति होनी है जो यूपी के माफियाओं की हुई.
प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या भी तैयार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगला साल 2025 हम सबके लिए काफी महत्वपूर्ण है. प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन में करोड़ों श्रद्धालु आएंगे. उन सबके लिए अयोध्या धाम को आपको तैयार करना होगा. अयोध्या को देश की पहली सोलर सिटी बना दिया गया है. विरासत और विकास का काम जो शुरू हुआ है, वो यूपी में रुकने नहीं पाएगा. विरासत का संरक्षण करते हुए विकास की गंगा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी. आज उसी का आह्वान करने के लिए आया हूं. उन्होंने आगे कहा कि जब यूपी आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा. नैमिषारण्य को भी हम वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का काम करेंगे. दीपोत्सव के कार्यक्रम को कोरोना भी नहीं रोक पाया.
ये भी पढ़ें - UP News: CM योगी ने दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों का आनंद किया दोगुना, 1 नवंबर को भी छुट्टी का ऐलान; अब 4 दिनों तक काटेंगे मौज
श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित संतों को सीएम योगी ने किया नमन
सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं, जिन्होंने 3.5 लाख की संख्या में अपना बलिदान देकर एक ही आशा के साथ इस धरा से विदा हो गए कि चाहें कुछ भी हो पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए. उनका संकल्प पूरा हुआ. आज हमारे पास उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का यह अवसर है, जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था. रामलला के विराजमान होने के बाद ये दीपोत्सव का पहला अवसर है. इससे पहले हम लोग बोलते थे और जो हमने कहा वो करके भी दिखाया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यह साल अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है. 500 साल का इंतजार खत्म करके एक बार फिर रामलला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए.'
ये भी पढ़ें - Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या में इस बार अनोखी दिवाली, रामलला को गर्मी से बचाने के लिए मंदिर में जलाए जाएंगे खास दीपक