UP News: CM योगी ने दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों का आनंद किया दोगुना, 1 नवंबर को भी छुट्टी का ऐलान; अब 4 दिनों तक काटेंगे मौज
Advertisement
trendingNow12495131

UP News: CM योगी ने दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों का आनंद किया दोगुना, 1 नवंबर को भी छुट्टी का ऐलान; अब 4 दिनों तक काटेंगे मौज

UP holiday declared News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों का आनंद दोगुना कर दिया है. उन्होंने 1 नवंबर को भी छुट्टी का ऐलान किया है, जिससे गवर्नमेंट स्टाफ को परिवार के साथ खुशियां मनाने के लिए लंबा समय मिलेगा.

 

UP News: CM योगी ने दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों का आनंद किया दोगुना, 1 नवंबर को भी छुट्टी का ऐलान; अब 4 दिनों तक काटेंगे मौज

Government holiday announced in UP: दिवाली के मौके पर योगी सरकार ने यूपी के सरकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त छुट्टी का बड़ा तोहफा दिया है. इस घोषणा के साथ ही अब सरकारी कर्मचारियों को इस दिवाली पर अपने परिवार के साथ खुशियां सेलिब्रेट करने के लिए 4 दिन मिलने जा रहे हैं. सरकार की इस घोषणा से कर्मचारियों में खुशी की लहर है और वे इसके लिए सरकार का आभार जता रहे हैं. 

यूपी में अब 1 नवंबर को सरकारी अवकाश
  
यूपी सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब 1 नवंबर को प्रदेश में अवकाश रहेगा. जबकि 31 अक्टूबर को दिवाली की पहले से ही छुट्टी थी. वहीं 3-4 नवंबर को शनिवार-रविवार हैं, जिस पर पहले से ही छुट्टी होती आई है. इसका मतलब ये हुआ कि अब सरकारी कर्मचारी बिना किसी दिक्कत के इस बार अपनी दिवाली एंज्वॉय करने जा रह हैं और कई समारोहों में भाग ले सकेंगे. 

सीएम योगी ने आज किया ऐलान

बताते चलें कि यूपी के सरकारी स्कूलों में एक नवंबर को पहले से ही छुट्टी थी, लेकिन बाकी विभाग खुल रहे थे. इसका सरकारी कर्मचारी विरोध जता रहे थे. उन्होंने सरकार से 1 नवंबर को भी अवकाश देने की मांग की थी, जिससे उन्हें बिना ब्रेक के एक साथ 4 दिनों का अवकाश मिल सके. आखिरकार सरकार ने उनकी मांग मान ली और छोटी दिवाली पर 1 नवंबर के अवकाश का ऐलान कर दिया. 

उत्तराखंड में भी यूपी का फैसला लागू

यूपी में 1 नवंबर को सरकारी अवकाश का ऐलान होते ही उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार भी तुरंत एक्शन में आ गई. धामी सरकार ने भी राज्य में 1 नवंबर को सरकारी कर्मचारियों के लिए त्योहारी अवकाश देने की घोषणा कर दी. यानी अब यूपी और उत्तराखंड दोनों राज्यों में 1 नवंबर को भी अवकाश रहेगा और इन दोनों राज्यों में अब सरकारी कामकाज दिवाली की छुट्टियों के बाद 4 नवंबर को ही शुरू हो सकेगा. 

Trending news