Ayodhya: इस महीने पूरा हो जाएगा मंदिर की नींव का काम, दिसंबर 2023 में कर सकेंगे दर्शन
Advertisement
trendingNow11021833

Ayodhya: इस महीने पूरा हो जाएगा मंदिर की नींव का काम, दिसंबर 2023 में कर सकेंगे दर्शन

Ayodhya Shri Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण 2 साल में पूरा हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इसकी नींव इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी.

फाइल फोटो

Ayodhya Shri Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण 2 साल में पूरा हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दावा किया है दिसंबर 2023 से श्रद्धालु भव्य मंदिर में राम लला के दर्शन कर सकेंगे. 

  1. इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी नींव
  2. अलग-अलग राज्यों से मंगवाया जा रहा पत्थर
  3. दिसंबर 2023 से कर सकेंगे मंदिर के दर्शन

इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी नींव

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता गोपाल ने कहा कि मंदिर (Shri Ram Mandir) की नींव का काम इस महीने के अंत तक पूरा हो जाने की संभावना है. फिलहाल 40 फीट की गहराई तक निर्माण कार्य किया जा चुका है. वहां से रेत हटा दी गई है. मंदिर की नींव का काम पूरा होने के बाद मिर्जापुर और बैंगलोर से ग्रेनाइट से बने मंदिर के पत्थरों के इस्तेमाल का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

अलग-अलग राज्यों से मंगवाया जा रहा पत्थर

उन्होंने कहा कि मंदिर (Shri Ram Mandir) के निर्माण में इस्तेमाल होने वाला ग्रेनाइट बेंगलुरु से मंगवाया जा रहा है. वहीं मंदिर निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पत्थरों को राजस्थान के बंसी पहाड़पुर से लाया जा रहा है. इसके अलावा राजस्थान के जोधपुर, मकराना और यूपी के मिर्जापुर से भी पत्थर मंगवाए जा रहे हैं. 

गोपाल ने बताया कि मंदिर (Shri Ram Mandir) 360 फीट लंबा, 235 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा. मंदिर में कुल 5 शिखर होंगे. इनमें सबसे ऊंचा शिखर 161 फीट ऊंचा होगा. यह मंदिर तीन मंजिल का होगा, जिसमें 20-20 फीट की तीन मंजिलें और उसके बाद एक शिखर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भारत की सॉफ्ट पावर कैसे बनती चली गई दिवाली? अमेरिका से मलेशिया तक मची धूम

दिसंबर 2023 से कर सकेंगे मंदिर के दर्शन

उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ( Shri Ram Janma Teerth Kshetra Trust) दिसंबर 2023 तक भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोलने की कोशिश कर रहे हैं, इससे पहले मंदिर के निर्माण को पूरा करने का उद्देश्य भगवान राम को यहां स्थापित करना है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news