Baba Balak Nath News: बाबा बालक नाथ एक हिंदू देवस्थान है. यहां पर हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. इस स्थान को दियोटसिद्ध के नाम से भी जाना जाता है.
Trending Photos
Hameerpur mela: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में लगने वाले चैत्र मेले में पूरे 1 महीने खूब घूम रहती है. इस मेले में लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं. पूरे साल मेले को लेकर तैयारियां चलती हैं और यहां पर एक महीने तक बहुत बड़ा मेला आयोजित किया जाता है. इस मेले में आने वाले लोग बाबा बालक नाथ मंदिर के दर्शन जरूर करते हैं. कहते हैं कि मेले में आने वाला हर शख्स बाबा बालक नाथ का आशीर्वाद लेकर जाता है, क्योंकि ये मेला उन्हीं के नाम से चर्चित है.
दियोटसिद्ध के नाम से जानते हैं
बाबा बालक नाथ एक हिंदू देवस्थान है. यहां पर हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. इस स्थान को दियोटसिद्ध के नाम से भी जाना जाता है. ये स्थान हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से 45 किलोमीटर दूर बिलासपुर जिले की सीमा पर चकमोह गांव के पास स्थित है.
मंदिर में आया 6.15 करोड़ का चढ़ावा
इस मेले के दौरान मंदिर में खूब चढ़ावा भी चढ़ता है. मंदिर के सन्यासी अध्यक्ष और बडसर के एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि 14 मार्च को शुरू होने वाले इस चैत्र मेले का अंतिम दिन आज शुक्रवार है. बालक नाथ की पवित्र गुफा में करीब 9 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. ये मेला शुक्रवार को पूरी तरह से संपन्न हो गया है. एक महीने के दौरान मंदिर में 6.15 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया है. यहां पर भक्तों की बड़ी मान्यता है. जो भी भक्त यहां मनोकामना मांगता है, उसकी पूरी जरूर होती है. ये ही कारण है कि यहां पर लोग दूर-दूर से बाबा बालक नाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|