बाबुल सुप्रियो सांसद पद से देंगे इस्तीफा, कुछ दिन पहले BJP छोड़ TMC में हो चुके हैं शामिल
Advertisement
trendingNow11009285

बाबुल सुप्रियो सांसद पद से देंगे इस्तीफा, कुछ दिन पहले BJP छोड़ TMC में हो चुके हैं शामिल

18 सितंबर को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हुए सुप्रियो ने पहले घोषणा की थी कि अध्यक्ष से मिलने के बाद वह इस्तीफा दे देंगे. 

 

फाइल फोटो.

कोलकाता: हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के मंगलवार को आसनसोल के सांसद पद से इस्तीफा देने की संभावना है. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक सुप्रियो ने स्पीकर ओम बिरला को सांसद के रूप में इस्तीफे की औपचारिकता पूरी करने के लिए लिखा था, उनको मंगलवार सुबह 11 बजे का समय दिया गया है. हालांकि, सुप्रियो की ओर से अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.

  1. बाबुल सुप्रियो सांसद पद से देंगे इस्तीफा
  2. स्पीकर ओम बिरला ने दिया समय
  3. BJP छोड़ TMC में हो चुके हैं शामिल
  4.  

TMC में शामिल होने के साथ किया था ऐलान

टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, सुप्रियो मंगलवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे और अपने इस्तीफे की औपचारिकताएं पूरी करेंगे. इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के ठीक बाद सुप्रियो ने स्पष्ट कर दिया था कि वह सांसद पद पर नहीं रहेंगे, क्योंकि यह अनैतिक होगा. वह भाजपा के टिकट पर आसनसोल के सांसद चुने गए थे और वह अब भाजपा में नहीं हैं. 18 सितंबर को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए सुप्रियो ने पहले घोषणा की थी कि अध्यक्ष से मिलने के बाद वह इस्तीफा दे देंगे. हालांकि कुछ उदाहरण ऐसे भी हैं कि सांसद और विधायक पार्टी छोड़ने के बाद भी अपना पद नहीं छोड़ते हैं. 

यह भी पढ़ें: इस शहर को 20 महीने बाद मिली सबसे बड़ी खबर, कोरोना से जुड़ा है मामला

दो बार जीते चुनाव

बाबुल दो बार आसनसोल संसदीय क्षेत्र से जीते - 2014 में और 2019 में. वह नरेंद्र मोदी मंत्रालय में केंद्रीय राज्यमंत्री भी बने, लेकिन चीजें दूसरी तरफ जाने लगीं और उन्हें कैबिनेट फेरबदल में हटा दिया गया. उसके बाद उन्होंने रातों-रात राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया और कुछ ही दिनों में वह टीएमसी में शामिल हो गए.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news