महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुणे में एक 10 महीने का बच्चा दो दिन तक अपनी मृत मां के शव से लिपटकर रोता रहा लेकिन आवाज सुनने के बावजूद पड़ोसियों ने उसकी मदद की कोई कोशिश नहीं की.
Trending Photos
मुंबई: कोरोना महामारी के इस दौर में लोग एक से बढ़कर एक ट्रेजडी देखने को मजबूर हैं. महाराष्ट्र में सामने आई ऐसी ही घटना में एक 10 महीने का बच्चा 2 दिन तक अपनी मृत मां के शव से चिपटकर रोता रहा. इस दौरान बच्चे (Baby) के लगातार रोने की आवाज पड़ोसियों को आती रही लेकिन कोरोना (Coronavirus) के डर से कोई भी अंदर कमरे में घुसने को तैयार नहीं हुआ.
पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) इलाके में 29 साल की सरस्वती राजेश कुमार अपने पति और 10 महीने के बच्चे के साथ रह रही थी. उसका पति दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पेट पालता था. कोरोना संकट के दौरान उसके पति को किसी काम से यूपी में अपने गांव जाना पड़ गया. उसी दौरान किसी बात से अपसेट होकर चिंचवाड़ में अकेली रह रही सरस्वती ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया.
उसके मरने के बाद 10 महीने का बच्चा (Baby) अपनी मृत मां की बॉडी से चिपका रहा और भूख-प्यास लगने की वजह से रोता रहा. इस दौरान पड़ोस में रह रहे लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज खूब सुनी लेकिन कोरोना (Coronavirus) के डर से किसी ने भी कमरे में झांकने की हिम्मत नहीं की. दो दिन बाद कमरे में से दुर्गंध आने आने लगी तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी.
दीघी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मोहन शिंदे के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा. अंदर का नजारा देखकर लोग हैरान रह गए. अंदर महिला की लाश सड़ने लगी थी और बच्चा (Baby) कमजोरी की वजह से निढ़ाल हो चुका था. कांस्टेबल सुशीला गभाले और रेखा वझे ने बच्चे को उठाकर दूध पिलाया और बिस्किट दिया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाकर कोरोना (Coronavirus) टेस्ट कराया गया. जिसमें बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई.
VIDEO
ये भी पढ़ें- Maharashtra: सीएम ठाकरे ने की सख्त पाबंदियों की हिमायत, कहा- इन्हीं की वजह से घटी कोरोना संक्रमण दर
इसके बाद बच्चे (Baby) को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया गया. जहां से उसे चाइल्ड केयर होम शिफ्ट करने का आदेश दिया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला के पति को घटना की सूचना दे दी गई है. वह दो 2 दिन में यूपी से वापस लौटने वाला है. तब तक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
LIVE TV