Tihar Jail में भी कोरोना का कहर, कैदी और घरवालों की मुलाकात पर लगाया गया बैन
Advertisement
trendingNow1877326

Tihar Jail में भी कोरोना का कहर, कैदी और घरवालों की मुलाकात पर लगाया गया बैन

तिहाड़ जेल में भी कोरोना की दहशत बढ़ गई है. तिहाड़ जेल में अब तक 130 कैदियों को कोरोना हो चुका है. 

तिहाड़ जेल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने कैदियों की मिलाई पर रोक लगा दी है. तिहाड़ जेल (Tihar Jail) प्रशासन के मुताबिक अब कैदी 5 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अपने परिवार वालों से नहीं मिल सकेंगे. 

  1. फिलहाल 15 दिनों के लिए लगाई गई रोक
  2. वकीलों से मिल सकेंगे कैदी
  3. अब तक 130 कैदियों को हुआ कारोना

फिलहाल 15 दिनों के लिए लगाई गई रोक

तिहाड़ (Tihar Jail) प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ये रोक फिलहाल 15 दिनों के लिए है. इस दौरान हालात का आकलन किया जाएगा. यदि कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी आती है तो इस आदेश को वापस ले लिया जाएगा वर्ना इस बैन को आगे बढ़ा दिया जाएगा. 

वकीलों से मिल सकेंगे कैदी

तिहाड़ जेल (Tihar Jail) प्रशासन ने कहा कि कैदियों के वकीलों को उनसे मिलने की अनुमति फिलहाल जारी रहेगी. हालांकि वकील भी अपने मुवकिल से कोविड के नियमो के अनुसार ही मिल पाएंगे. अगर किसी कैदी से उसके परिजन मिलना चाहते है तो वे ई- मुलाकात या फोन के जरिये बातचीत कर सकेंगे. तिहाड़ प्रशासन ने जेल में इन सुविधाओं का इंतजाम कर दिया है.

ये भी पढ़ें- तिहाड़ में बंद गैंगस्टर ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती, 3 मोबाइल बरामद; जानिए पूरा मामला 

अब तक 130 कैदियों को हुआ कारोना

फिलहाल तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के अंदर भी कई कैदियों को कोरोना हो गया था. जेल में 2 अप्रैल तक कुल कोविड पॉज़िटिव कैदियों की संख्या 10 है. तिहाड़ में कुल 130 कैदियों को कोरोना हुआ था, जिनमें से 118 कैदी कोरोना से ठीक हो गए हैं. वहीं 2 कैदियों की कोरोना (Coronavirus) से मौत हो गई है. तिहाड़ जेल स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आया था. उसके कुल 293 स्टाफ को कोरोना हुआ था. उसके बाद सभी 293 लोग कोरोना से ठीक भी हो गए थे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news