तिहाड़ जेल में भी कोरोना की दहशत बढ़ गई है. तिहाड़ जेल में अब तक 130 कैदियों को कोरोना हो चुका है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने कैदियों की मिलाई पर रोक लगा दी है. तिहाड़ जेल (Tihar Jail) प्रशासन के मुताबिक अब कैदी 5 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अपने परिवार वालों से नहीं मिल सकेंगे.
तिहाड़ (Tihar Jail) प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ये रोक फिलहाल 15 दिनों के लिए है. इस दौरान हालात का आकलन किया जाएगा. यदि कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी आती है तो इस आदेश को वापस ले लिया जाएगा वर्ना इस बैन को आगे बढ़ा दिया जाएगा.
तिहाड़ जेल (Tihar Jail) प्रशासन ने कहा कि कैदियों के वकीलों को उनसे मिलने की अनुमति फिलहाल जारी रहेगी. हालांकि वकील भी अपने मुवकिल से कोविड के नियमो के अनुसार ही मिल पाएंगे. अगर किसी कैदी से उसके परिजन मिलना चाहते है तो वे ई- मुलाकात या फोन के जरिये बातचीत कर सकेंगे. तिहाड़ प्रशासन ने जेल में इन सुविधाओं का इंतजाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें- तिहाड़ में बंद गैंगस्टर ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती, 3 मोबाइल बरामद; जानिए पूरा मामला
फिलहाल तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के अंदर भी कई कैदियों को कोरोना हो गया था. जेल में 2 अप्रैल तक कुल कोविड पॉज़िटिव कैदियों की संख्या 10 है. तिहाड़ में कुल 130 कैदियों को कोरोना हुआ था, जिनमें से 118 कैदी कोरोना से ठीक हो गए हैं. वहीं 2 कैदियों की कोरोना (Coronavirus) से मौत हो गई है. तिहाड़ जेल स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आया था. उसके कुल 293 स्टाफ को कोरोना हुआ था. उसके बाद सभी 293 लोग कोरोना से ठीक भी हो गए थे.
LIVE TV