Madhya Pradesh: इस जगह सरकारी ऑफिस में नहीं मिलेगा प्लास्टिक की बोतल में पानी, जानें क्या है वजह
Advertisement
trendingNow11210749

Madhya Pradesh: इस जगह सरकारी ऑफिस में नहीं मिलेगा प्लास्टिक की बोतल में पानी, जानें क्या है वजह

Ban on Plastic Water Bottles: पूरी दुनिया प्रदूषण की समस्या से त्रस्त है. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर हर देश इस पर चिंता जाहिर करते हैं, लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं लेते. इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से अपील की थी, जिसका असर अब होते हुए दिखाई दे रहा है.  

फाइल फोटो

Sagar District Collector Office Initiative: प्लास्टिक कचरा (plastic waste) दुनिया के सबसे बड़े प्रदूषणों (pollution) में शुमार है. इसकी वजह इसका आसानी से समाप्त न होना है. ऐसे में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने अधिकारियों से ऑफिस में प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल न करने की अपील की थी. अब इस अपील का असर दिखने लगा.

बोतलों का खुद करना होगा इंतजाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सागर जिले में पहल की शुरुआत की गई है. इसके तहत अब डीएम कार्यालय या कलेक्ट्रेट कार्यालय (collector office) में प्लास्टिक की बोतलों से पानी की सप्लाई नहीं होगी. यहां काम करने वाले सभी लोगों को घर से खुद की पानी की बोतल लानी होगी.

ये भी पढ़ेंः West Bengal: जुनूनी पति ने पत्नी का हाथ काटकर किया अलग, सामने आई वजह तो सब रह गए हैरान

पर्यावरण को लेकर पहल

सागर जिले (Sagar District) के कलेक्टर कार्यालय द्वारा इस पहल की शुरुआत की गई है. कार्यालय के अनुसार, सभी अधिकारियों से खुद की पानी की बोतल लाने की अपील की गई है. पर्यावरण को देखते हुए इस पहल की शुरुआत की जा रही है.

की जाएगी मॉनिटरिंग

ऑफिस में पानी की बोतलों का इस्तेमाल न हो सके, इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. सागर के अपर कलेक्टर इस बात की मॉनिटरिंग करेंगे कि कार्यालयों की बैठकों में प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल न हो सके. यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी पानी की बोतल खुद लेकर आएं.

अन्य ऑफिसों में भी होगा लागू

इस पहल की शुरुआत सबसे पहले कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ होगी. इसके बाद  जिले के सभी सरकारी ऑफिसों में इसे लागू किया जाएगा. बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा पानी बचाने, पेड़ लगाने, बिजली बचत, कार्बन उत्सर्जन कम करने के निर्देश दिए गए थे.    
LIVE TV

Trending news