Narada Case: TMC सांसद Kalyan Banerjee ने की लोगों से राज्‍यपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की अपील
Advertisement
trendingNow1906386

Narada Case: TMC सांसद Kalyan Banerjee ने की लोगों से राज्‍यपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की अपील

पश्चिम बंगाल में नारदा मामले में चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. टीएमसी के सांसद कल्‍याण बनर्जी ने लोगों से अपील की है कि वे राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ पूरे राज्‍य के थानों में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि पद से हटने के बाद उन्‍हें जेल भेजा जा सके. 

सांसद कल्याण बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो)

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) के बीच विवाद थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने आरोप लगाया है कि नारदा मामले (Narada case) में पार्टी के 4 वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल के इशारे पर गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं बनर्जी ने पार्टी समर्थकों से अपील की है वे राज्यपाल धनखड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराएं. 

  1. नारदा मामले में नेताओं की गिरफ्तारियों पर भड़के सांसद 
  2. कल्‍याण बनर्जी ने लोगों से की राज्‍यपाल के खिलाफ शिकायत की अपील 
  3. कहा- शिकायतों के आधार पर पद से हटने के बाद भेजेंगे जेल 
  4. राज्‍यपाल बोले- ऐसी टिप्‍पणी से मैं स्‍तब्‍ध हूं 

सांसद की टिप्‍पणी से हैरान हैं राज्‍यपाल 

राज्‍यपाल धनखड़ ने कहा है कि वह सांसद कल्‍याण बनर्जी की ऐसी टिप्पणियों से स्तब्ध हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, 'वह टीएमसी के वरिष्‍ठ पदाधिकारी, सांसद और वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता हैं. मैं उनकी टिप्‍पणी से स्‍तब्‍ध हूं लेकिन इस मामले को पश्चिम बंगाल के सुसंस्कृत लोगों और मीडिया के विवेक पर छोड़ रहा हूं.' 

 

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के धीमी पंजीकरण गति पर Supreme Court ने जताई नाराजगी, कहा- सरकार के प्रयासों से संतुष्ट नहीं

वहीं टाइम्‍स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बनर्जी ने कहा कि वह जानते हैं संविधान के अनुसार, राज्यपाल के खिलाफ तब तक कोई आपराधिक कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकती जब तक कि वह अपना पद छोड़ नहीं देते. लिहाजा मैं बंगाल के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वह अपने संबंधित पुलिस थानों में शिकायत दर्ज करें, ताकि इस शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज हो सके. 

पद से हटने के बाद भेजा जाए जेल 

बनर्जी ने कहा, 'जब धनखड़ राज्‍यपाल के पद से हट जाएंगे तो उन्‍हें बंगाल के धर्मनिरपेक्ष माहौल को बिगाड़ने के लिए इस एफआईआर के आधार पर जेल भेजा जा सकेगा.' सांसद ने आरोप लगाया कि राज्यपाल राज्य के विभिन्न हिस्सों में जाकर भड़काऊ संदेश दे रहे हैं और हिंसा भड़का रहे हैं.

वहीं बनर्जी की ऐसी टिप्‍पणियों पर बंगाल बीजेपी के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने निशाना साधते हुए कहा, 'वह एक लोकसभा सांसद और एक वकील हैं और वह एक संवैधानिक मुखिया पर हमला कर संविधान पर ही हमला कर रहे हैं. चूंकि वह पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए हमें यह मान लेना चाहिए कि तृणमूल संविधान को बदनाम करने के प्रयासों का समर्थन करती है.'

राज्‍यपाल ने कराईं गिरफ्तारियां 

बनर्जी का कहना है, 'नारदा मामले में राज्यपाल ने चारों नेताओं की गिरफ्तारी कराई है, क्योंकि उन्होंने 7 मई को सीधे ही सीबीआई को अपनी मंजूरी दी थी. राज्यपाल ने ही चारों को गिरफ्तार करने की पहल की. जनवरी 2021 में सीबीआई ने मंजूरी मांगी थी और इस मामले पर कैबिनेट में चर्चा की जानी थी लेकिन गलत मकसद के साथ इसे राज्यपाल के पास भेज दिया गया था.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news