Bihar Election: नतीजों से पहले BJP-RJD नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा
Advertisement
trendingNow1782858

Bihar Election: नतीजों से पहले BJP-RJD नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा

बिहार विधान सभा (Bihar Assembly Election) की 243 सीटों पर मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में महागठबंधन आगे निकलती दिख रही है.

(फाइल फोटो)

पटना: बिहार विधान सभा (Bihar Assembly Election) की 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में महागठबंधन आगे निकलती दिख रही है, वहीं एनडीए (NDA) पिछड़ती दिख रही है. इस बीच बीजेपी और आरजेडी के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

  1. बिहार में वोटों की गिनती जारी है
  2. शुरुआती रुझानों में महागठबंधन आगे
  3. कई नेताओं ने अपना रिएक्शन दिया है

बीजेपी नेता नवल किशोर ने कहा, 'सरकार है और रहेगी, पोस्टर लगाने से कोई दिक्कत नहीं है, कोई पोस्टर लगा सकता है.' वहीं, भाजपा नेता मनोज यादव ने कहा, 'बीजेपी सरकार बनाने जा रही है, डबल इंजन सरकार का लोगो को फायदा मिला.' वहीं शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर कहा, 'जीतेगा एनडीए, जीतेगा बिहार.'

'तेजस्वी ने जनता का भरोसा जीता'
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'बिहार में हम सरकार बनाएंगे. हमारे नेता तेजस्वी जी ने जनता का भरोसा जीता है, हम लोगों को पूरा यकीन है.' भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा, 'बिहार ने विकास देखा है. कानून व्यस्था देखी है. नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. हमने रोजगार की बात की है. बेरोजगारी के मुद्दों को हमने एड्रेस किया है. लोकलुभावन वादों से कुछ नहीं होता है. बिहार जंगलराज से निकला है.'

तेज प्रताप यादव का ट्वीट
रिजल्ट से पहले राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का रिएक्शन आया है और उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'तेजस्वी भवः बिहार!' इससे पहले तेज प्रताप ने कहा था, 'हमने तेजस्वी (उनके जन्मदिन पर) को एक बड़ा उपहार दिया है. वह सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे. नीतीश कुमार की सरकार ने लोगों को परेशान किया.'

तीन चरणों में हुई थी वोटिंग
बता दें कि बिहार विधान सभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों (28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर) में वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 53.54 फीसदी, दूसरे चरण में कुल 54.05 फीसदी और तीसरे चरण में कुल 57.91 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news