बिहार विधान सभा (Bihar Assembly Election) की 243 सीटों पर मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में महागठबंधन आगे निकलती दिख रही है.
Trending Photos
पटना: बिहार विधान सभा (Bihar Assembly Election) की 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में महागठबंधन आगे निकलती दिख रही है, वहीं एनडीए (NDA) पिछड़ती दिख रही है. इस बीच बीजेपी और आरजेडी के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी नेता नवल किशोर ने कहा, 'सरकार है और रहेगी, पोस्टर लगाने से कोई दिक्कत नहीं है, कोई पोस्टर लगा सकता है.' वहीं, भाजपा नेता मनोज यादव ने कहा, 'बीजेपी सरकार बनाने जा रही है, डबल इंजन सरकार का लोगो को फायदा मिला.' वहीं शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर कहा, 'जीतेगा एनडीए, जीतेगा बिहार.'
जीतेगा एनडीए ।
जीतेगा बिहार । #BiharElection2020— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) November 10, 2020
'तेजस्वी ने जनता का भरोसा जीता'
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'बिहार में हम सरकार बनाएंगे. हमारे नेता तेजस्वी जी ने जनता का भरोसा जीता है, हम लोगों को पूरा यकीन है.' भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा, 'बिहार ने विकास देखा है. कानून व्यस्था देखी है. नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. हमने रोजगार की बात की है. बेरोजगारी के मुद्दों को हमने एड्रेस किया है. लोकलुभावन वादों से कुछ नहीं होता है. बिहार जंगलराज से निकला है.'
तेज प्रताप यादव का ट्वीट
रिजल्ट से पहले राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का रिएक्शन आया है और उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'तेजस्वी भवः बिहार!' इससे पहले तेज प्रताप ने कहा था, 'हमने तेजस्वी (उनके जन्मदिन पर) को एक बड़ा उपहार दिया है. वह सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे. नीतीश कुमार की सरकार ने लोगों को परेशान किया.'
तेजस्वी भवः बिहार!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 10, 2020
तीन चरणों में हुई थी वोटिंग
बता दें कि बिहार विधान सभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों (28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर) में वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 53.54 फीसदी, दूसरे चरण में कुल 54.05 फीसदी और तीसरे चरण में कुल 57.91 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
VIDEO