Bihar Election: BJP के प्रदर्शन से चिराग पासवान खुश, ट्वीट करके कही ये बात
Advertisement
trendingNow1783693

Bihar Election: BJP के प्रदर्शन से चिराग पासवान खुश, ट्वीट करके कही ये बात

बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही चिराग पासवान की पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन न किया हो, लेकिन वह भाजपा के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. उन्होंने ट्वीट करके इस जीत को PM मोदी की जीत बताया है.

फाइल फोटो

पटना: बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Election 2020) में भाजपा के शानदार प्रदर्शन से लोकजन शक्ति पार्टी (LJP) प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी शब्दों में बयां की है. चिराग ने ट्वीट करके भाजपा को जीत की बधाई देते हुए PM मोदी की जमकर तारीफ की है. 

  1. चिराग पासवान की पार्टी का अच्छा नहीं रहा प्रदर्शन
  2. केवल एक ही सीट पर जीत हासिल कर पाई है LJP
  3. चुनाव से पहले NDA से अलग हुई थी LJP

लोगों ने जताया भरोसा
उन्होंने लिखा है, ‘बिहार की जनता ने आदरणीय नरेंद्र मोदीजी पर भरोसा जताया है. जो परिणाम आए हैं उससे यह स्पष्ट है कि भाजपा के प्रति लोगो में उत्साह है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जीत है’. बता दें कि पासवान खुद को PM मोदी का हनुमान बता चुके हैं. चुनावी तैयारियों के बीच उन्होंने कहा था कि वह खुद को PM मोदी का हनुमान समझते हैं.

मजबूत हुई है पार्टी
चिराग पासवान की LJP के लिए चुनावी नतीजे कुछ खास नहीं रहे, लेकिन उन्हें लगता है कि पार्टी मजबूत हुई है. उनका कहना है कि सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े. पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है. लोजपा इस चुनाव में ‘बिहार1st बिहारी1st’ के  संकल्प के साथ उतरी थी. पार्टी हर जिले में मजबूत हुई है. इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है.

जनता का धन्यवाद 
चिराग ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘मुझे पार्टी पर गर्व है कि सत्ता के लिए पार्टी झुकी नहीं. हम लड़े और अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया. जनता के प्यार से इस चुनाव में पार्टी को बहुत मजबूती मिली है. बिहार की जनता का धन्यवाद’. 

नीतीश को छोड़ा पीछे
नतीजों की बात करें तो चुनाव के सभी नतीजे आ चुके हैं. 125 सीटें जीतकर एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. कांटे के मुकाबले में महागठबंधन को 110 सीटों से संतोष करना पड़ा है. 75 सीटों के साथ आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जबकि 74 सीटें जीतने वाली बीजेपी जेडीयू को पीछे छोड़कर अब एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार का सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है.

 

Trending news