बिहार चुनाव 2020: 26 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से कम, इन्‍हीं से तय होगा बिहार का सरताज
Advertisement
trendingNow1783558

बिहार चुनाव 2020: 26 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से कम, इन्‍हीं से तय होगा बिहार का सरताज

बिहार विधानसभा चुनाव में 26 सीटें ऐसी हैं, जिनपर दोनों शीर्ष उम्मीदवारों के बीच अंतर बहुत कम है. ये अंतर एक हजार से भी वोटों का है. ऐसे में एक राउंड की गिनती में खेल पलट सकता है. 

फाइल फोटो

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Elections) के नतीजे जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे तस्वीर साफ होती दिख रही है. लेकिन बिहार की करीब 26 सीटें ऐसी हैं, जिन्होंने सबका दिल थाम रखा है. इन सीटों पर इसलिए भी सबकी निगाहें हैं, क्योंकि इन सीटों पर बढ़त बहुत कम है और ये किसी भी पाले में जा सकती हैं.

  1. बिहार चुनाव में इस बार कांटे का मुकाबला
  2. आखिरी समय में साफ होगी असली तस्वीर
  3. कई सीटों पर वोटों का अंतर बेहद कम

26 सीटों पर अंतर 1000 से भी कम
बिहार विधानसभा चुनाव में 26 सीटें ऐसी हैं, जिनपर दोनों शीर्ष उम्मीदवारों के बीच अंतर बहुत कम है. ये अंतर एक हजार से भी वोटों का है. ऐसे में एक राउंड की गिनती में खेल पलट सकता है. इन सीटों पर उम्मीदवारों के वोट कम  और ज्यादा हो रहे हैं. ऐसी सीटों के नतीजे निर्णायक दौर में आएंगे, जिसके लिए अभी इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें- बिहार: NDA के खेमे में जेडीयू को पीछे छोड़ BJP बनी 'बिग ब्रदर'

देरी से आएंगे परिणाम
सूत्रों के मुताबिक इस बार रुझानों और परिणामों में थोड़ी देरी हो सकती है. इसकी वजह ये है कि कोरोना की वजह से ईवीएम मशीनों को ज्यादा संख्या में इस्तेमाल किया गया और ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस साल 1,06,515 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जो पिछली बार की तुलना में डेढ़ गुना से भी ज्यादा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news