LJP ने दिए NDA छोड़ने के संकेत, नीतीश पर साधा निशाना, आज पार्टी लेगी अंतिम फैसला
Advertisement
trendingNow1758896

LJP ने दिए NDA छोड़ने के संकेत, नीतीश पर साधा निशाना, आज पार्टी लेगी अंतिम फैसला

बिहार चुनाव (Bihar Elections 2020) को लेकर आज शाम 5 बजे लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. जिसमें NDA में बने रहने पर अंतिम फ़ैसला लिया जा सकता है.

फाइल फोटो

पटना: बिहार चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर आज शाम 5 बजे लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. जिसमें NDA में बने रहने पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है. इस बीच पहले दौर के चुनाव के लिए नामांकन का आज दूसरा दिन है, लेकिन एनडीए में अब तक शीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई है.

  1. जेडीयू के खिलाफ ताल ठोंकने की तैयारी में एलजेपी! 
  2. शाम पांच बजे एलजेपी संसदीय दल की बैठक
  3. एनडीए छोड़ने के संकेत दे रही है एलजेपी! 
  4.  

जेडीयू के खिलाफ ताल ठोंकने की तैयारी!
एलजेपी ने 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' विज़न डॉक्यूमेंट लाने का फैसला लिया है. इस विजन डॉक्यूमेंट (Vision Document) पर चिराग पासवान काफी पहले से मेहनत कर रहे हैं. चिराग पासवान (Chirag Paswan) 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' यात्रा पर भी निकले थे, लेकिन कोरोना की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था.

आज फैसले की घड़ी, शाम की बैठक में एनडीए पर फैसला लेंगे चिराग
आज शाम 5 बजे एलजेपी की संसदीय दल की बैठक है. इस बैठक में एनडीए के साथ बने रहने या अलग रहने पर फैसला हो सकता है. साथ ही इस बैठक में 143 प्रत्याशियों पर भी चर्चा होगी. ये 143 सीटें वो हैं, जिनपर एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू (Janta Dal - United) चुनाव लड़ेगी. माना जा रहा है कि अगर एलजेपी एनडीए से अलग भी होती है, तब भी वो उन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगी, जहां पर बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. लेकिन जेडीयू को वो चुनावी मैदान में चुनौती देगी.

नीतीश के 7 निश्चय पर एलजेपी ने उठाए सवाल
एलजेपी ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नीतियों का विरोध किया और सात निश्चय पर सवाल उठाए. पार्टी प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि वो 2015 से नीतीश कुमार की नीतियों के खिलाफ हैं. एनडीए में होने की वजह से नीतीश के भी साथ थे.

एनडीए में सब ठीक: रविशंकर प्रसाद
इस बीच बिहार चुनाव में एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोक एनडीए एकजुट है और जनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

नामांकन का दूसरा दिन आज
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Legislative Assembly Elections) में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए के तीनों दलों में खींचतान चल रही है. लेकिन अबतक असमंजस की स्थिति बरकरार है. जबकि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए नामांकन का आज दूसरा दिन है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news