बेगूसराय: 200 साल पुरानी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी, पुलिस कर रही जांच
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar498896

बेगूसराय: 200 साल पुरानी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी, पुलिस कर रही जांच

बेगूसराय जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक पुराने मंदिर से अज्ञात चोरों ने अष्टधातु निर्मित प्राचीन चार मूर्तियों चुरा ली और फरार हो गए.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक पुराने मंदिर से अज्ञात चोरों ने अष्टधातु निर्मित प्राचीन चार मूर्तियों चुरा ली और फरार हो गए. 

नयागांव पुलिस अधिकारी अजय राय ने गुरुवार को बताया कि बल्लभपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में अज्ञात चोरों ने मंदिर पर हमला बोलकर वहां स्थापित भगवान राम, सीता, गोपाल और हनुमान की मूर्तियां चुरा ली और फरार हो गए.

उन्होंने बताया कि इस मंदिर के पुजारी रात में मंदिर में पूजा पाठ कर मंदिर में ताला लगाकर वापस अपने घर चले गए थे. गुरुवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तब सभी चार मूर्तियां गायब थी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और मूर्तियों की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर कम से कम 200 साल पुराना है. (इनपुट IANS से भी)