Banka Road Accident: बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के ढाकामोड़ स्थित रेलवे ओवरब्रिजके पास की है. सड़क दुर्घटना के बाद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर अफरातफरी का माहौल हो गया. इस घटना में एक कांवरियां की मौत हो गई है और 7 जख्मी है. जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Trending Photos
बांकाः Banka Road Accident: बिहार के बांका में ट्रक और कांवरिया सवार कार के बीच सीधी टक्कर में कार सवार सात कांवरिया के गंभीर रूप से जख्मी हो गए और एक कांवरिया की मौके पर मौत होने की घटना सामने आयी है. घटना बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के ढाकामोड़ स्थित रेलवे ओवरब्रीज के समीप की बताई जा रही है. यह सड़क दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना को अंजाम देने के बाद तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक मौके से भाग निकला. वहीं, घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया.
रेलवे ओवर ब्रिज के पास ट्रक से सीधी टक्कर
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सभी कांवरिया मधेपुरा और आसपास के क्षेत्र के हैं जो बासुकीनाथ से पूजा कर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच ढाका मोड़ रेलवे ओवर ब्रिज के पास ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए है.
घटना के बाद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग जाम
घटना के बाद काफी देर तक भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर कुछ समय के लिये जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी जो पुलिस के आने के बाद काफी मुश्किल से स्थिति सामान्य हो पायी और सभी कांवरियों को इलाज के लिये बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
तीन कांवरियों की स्थिति नाजुक
जख्मी के प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को भागलपुर रेफर कर दिया गया है. जिसमें तीन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. जख्मी कांवरिया में कृष्ण कुमार, सुबोध कुमार, छोटू कुमार, संतोष कुमार सहित सात लोग हैं. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक मौके से भाग निकला. वहीं, घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया.
इनपुट- बीरेंद्र कुमार, बांका
यह भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में मानसून फिर होगा एक्टिव! बारिश के इंतजार में बैठे किसान, धान की रोपनी पर मंडरा रहा संकट