Attack On Giriraj Singh: गिरिराज सिंह पर हमला करने वाला आम आदमी पार्टी का नेता है. वहीं इस मामले में आप ने अपने नेता का बचाव करते हुए उल्टा गिरिराज सिंह पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं.
Trending Photos
Attack On Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर बिहार के बेगूसराय में शनिवार (31 अगस्त) को हमला हुआ. जानकारी के मुताबिक, गिरिराज सिंह जनता की समस्याएं सुन रहे थे, तभी हंगामा हो गया था. इस दौरान एक शख्स ने गिरिराज सिंह को मुक्का मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच गए. इसके बाद लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई करके पुलिस के हवाले कर दिया. अब इस घटना पर सियासत गरम हो गई है. हमलावर मोहम्मद सैफी का संबंध आम आदमी पार्टी से बताया जा रहा है. पुलिस ने हमलावर मोहम्मद सैफी को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक, गिरिराज सिंह पर हमला करने वाला शख्स की पहचान मोहम्मद सैफी के तौर पर हुई है, वह एक वार्ड पार्षद है. इस बात का खुलासा होने के बाद आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ता के बचाव में आ खड़ी हुई है.
आम आदमी पार्टी ने इस घटना पर उल्टा गिरिराज सिंह पर ही बड़े गंभीर आरोप लगा दिए. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि घटना को लेकर वो मौके पर पहुंच कर लोगो से बात की तो मामला कुछ और निकला. आप नेताओं ने कहा कि आरोपी शहजादुजम्मा उर्फ सैफी उनकी पार्टी का वार्ड पार्षद है. वह एक अधिवक्ता भी है. आप नेताओं के मुताबिक, वह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जनता दरबार में अपने क्षेत्र की समस्या लेकर पहुंचा था. लेकिन गिरिराज सिंह ने समय ज्यादा हो जाने की बात कहकर उसकी समस्या सुनने से इनकार कर दिया. इसके बाद सैफी ने कहा कि एक सांसद के नाते वह ऐसा नहीं कह सकते, जिस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वह उनके सांसद नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- असम की BJP सरकार ने खत्म किया नमाज ब्रेक, भड़का विपक्ष, LJP-JDU का भी मिला साथ