Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में बिहार की इन 5 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, कांग्रेस अभी तक नहीं दे पाई प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2209797

Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में बिहार की इन 5 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, कांग्रेस अभी तक नहीं दे पाई प्रत्याशी

Bihar Lok Sabha Election 2024: 2019 के लोकसभा चुनाव में इन पांचों सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी. लिहाजा, एनडीए की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है तो दूसरी ओर महागठबंधन के सामने खोने को कुछ नहीं है. 

लोकसभा चुनाव 2024 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज (गुरुवार, 18 अप्रैल) से शुरू हो गया है. इस चरण में बिहार की 5 सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे. जिन सीटों पर प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकेंगे, उनमें मुंगेर, बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर और समस्तीपुर (सुरक्षित) सीट शामिल है. इन पांचों सीटों पर 25 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी और 26 अप्रैल को पर्चों की जांच होगी. नाम वापसी की अंतिम तारीख 29 अप्रैल है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन पांचों सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी. लिहाजा, एनडीए की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है तो दूसरी ओर महागठबंधन के सामने खोने को कुछ नहीं है. नामांकन शुरू हो चुका है, लेकिन कांग्रेस ने तो अभी तक अपने कैंडिडेट तक घोषित नहीं किए हैं. 

देखिए किस सीट पर किस दल से कौन?

लोकसभा सीट का नाम बिहार NDA महागठबंधन नामांकन मतदान
दरभंगा गोपाल जी ठाकुर (BJP) ललित यादव (RJD) 18 अप्रैल से 25 अप्रैल 13 मई
उजियारपुर नित्यानंद राय (BJP) आलोक मेहता (RJD) 18 अप्रैल से 25 अप्रैल 13 मई
समस्तीपुर शांभवी चौधरी (LJPR) कांग्रेस 18 अप्रैल से 25 अप्रैल 13 मई
बेगूसराय गिरिराज सिंह (BJP) अवधेश राय (CPI) 18 अप्रैल से 25 अप्रैल 13 मई
मुंगेर राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (JDU) अनिता कुमारी (RJD) 18 अप्रैल से 25 अप्रैल 13 मई
 

 

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की रैली में चिराग पासवान की मां को दी गई गाली, राजद नेता बोले- कौन-क्या कर रहा इससे हमें क्या मतलब है

ये भी पढ़ें- पहले चरण में बिहार की इन 4 सीटों पर कल होगी वोटिंग, देखिए किसके-किसके बीच है मुकाबला

Trending news