सानिया उर्फ सोफिया सिद्दीकी का 40600000 से है कनेक्शन, गुड़िया नाम से भी पहचान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2560186

सानिया उर्फ सोफिया सिद्दीकी का 40600000 से है कनेक्शन, गुड़िया नाम से भी पहचान

Cyber Thug Sania: बिहार के गोपालगंज जिले से साइबर ठगी की आरोपी सानिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सानिया उर्फ गुड़िया को गिरफ्तार कर पूणे ले गई. सानिया पर 4 करोड़ 6 लाख रुपए की ठगी का आरोप है.

सानिया को गोपालगंज से पुणे ले गई महाराष्ट्र पुलिस (File Photo)

Gopalganj News: 4 करोड़ 6 लाख रुपए की ठगी करने वाली साइबर ठग सानिया उर्फ गुड़िया उर्फ सोफिया सिद्दीकी को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. सानिय को बिहार के गोपालगंज जिले के लोहरपट्टी गांव से महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 15 दिसंबर, 2024 दिन रविवार को साइबर ठग सानिया को गिरफ्तार किया है. सानिया उर्फ सोफिया सिद्दीकी पर ₹40600000 की साइबर ठगी करने का आरोप है.

आरोपी सानिया उर्फ गुड़िया ने ट्रेन से हो गई थी फरार

मिली जानकारी के अनुसार, साइबर ठगी की आरोपी सानिया उर्फ गुड़िया ने ट्रेन से फरार हो गई थी. वह गोपालगंज के लोहरपट्टी गांव में छिपी हुई थी. पुलिस के मुताबिक, सानिया उर्फ गुड़िया एक शातिर साइबर क्रिमिनल है. पुलिस ने बताया कि वह ट्रेन में हथकड़ी खोलकर फरार हो गई थी. वहीं, सानिया उर्फ गुड़िया के फरार होने के बाद एक महिला कांस्टेबल, 4 पुरुष कांस्टेबल के साथ 1 अधिकारी को निलंबित किया गया था. 

पुणे साइबर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज

बता दें कि सानिया उर्फ गुड़िया उर्फ सोफिया सिद्दीकी (Cyber Thug Sania Alias Gudiya) पर आरोप है कि उसने न्याति इंजीनियर्स एंड कंसल्टेंट्स कंपनी से धोखाधड़ी कर 4 करोड़ 6 लाख रुपए ठगा है. आरोपी लड़की के खिलाफ कंपनी के जनरल मैनेजर सागर जयंतीलाल बोरा ने पुणे साइबर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराया था. 

​यह भी पढ़ें:'2500 के झांसे में नहीं फंसेंगी बहन, बेटियां', तेजस्वी पर MLA संगीता कुमारी का तंज

अब एक बार फिर से इसकी गिरफ्तारी की गई

केस दर्ज होने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने सानिया उर्फ गुड़िया को फरवरी 2024 में हरियाणा के मुरादाबाद से गिरफ्तार किया था. मगर, पुणे ले जाते वक्त दुरंतो एक्सप्रेस से आरोपी लड़की पुलिस की गिरफ्त से भाग गई थी. अब एक बार फिर से इसकी गिरफ्तारी की गई है.

यह भी पढ़ें:आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है, GRP-RPF के खुलासे से हिल गया हर कोई

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news