Banka Samachar: बांका में लोग टीका लेने से मना कर दे रहे हैं. लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है.
Trending Photos
Banka: देशभर में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक पूरी मुस्तैदी के साथ टीकाकरण का काम करवा रही है. वहीं, कहीं-कहीं से वैक्सीनेशन को लेकर नाकारात्मक खबरें भी सामने आती रही हैं. ऐसा ही एक मामला बांका से आया है, यहां एक समुदाय विशेष के लोगों में टीके को लेकर डर का माहौल देखा जा रहा है.
दरअसल, मामला बांका के कटोरिया का है, यहां घोरमारा गांव में एक समुदाय विशेष के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर डर का माहौल देखा जा रहा है. इस डर के माहौल में लोग टीका लेने से मना कर दे रहे हैं. लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही हैं.
हालांकि, इस अफवाह के माहौल में स्वास्थ्य विभाग भी कमर कसके लोगों को जागरूक करने में लगा है. कटोरिया में रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक के नेतृत्व में जागरूकता फैलाई जा रही है. दोनों के नेतृत्व में घोरमारा गांव में सामुदाय विशेष के लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है और वैक्सीन लेने की अपील की जा रही है. मस्जिदों से माइकिंग के जरिए भी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बांका पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, हथियार की तस्करी के मामले में 2 गिरफ्तार
वहीं, टीका लेने वाले ग्रामीणों की माने तो उन्होंने टीका लेने के बाद लोगों को जागरूक करने की कोशिश की लेकिन लोगों में इतनी अफवाह फैली थी कि उन्होंने वैक्सीन लेने से साफ इंकार कर दिया. लोगों ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यकर्म को अच्छा बताया है और इससे किसी भी तरह के साइड इफेक्ट होने से भी इंकार किया. उनके अनुसार, हर इंसान को टीका लेने की जरूरत है ताकि हम सभी की जिंदगी बच सके.
बता दें कि स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए अस्पताल की टीम गांव के एक-एक घर पर दस्तक दे रही है. इस दौरान टीम लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक कर रही है. इस गांव की आबादी 5 हजार के करीब है लेकिन अभी तक मात्र चार से पांच लोगों ने ही टीका लिया है. जिससे साफ-साफ समझा जा सकता है कि लोगों में अंधविश्वास को खत्म करने के लिए उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के आगे आने के बाद लोग आगे आएंगे और टीका लेंगे.