Srijan Scam: सृजन घोटाले मामले में भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. CBI ने बांका में तैनात को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
भागलपुरः Srijan Scam: सृजन घोटाले मामले में भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. CBI ने बांका में तैनात को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पूछताछ की जा रही है. सीबीआई की टीम आज सुबह ही भागलपुर पहुंची थी. ये मामला सृजन घोटाले से जुड़ा हुआ है. कोर्ट के आदेश पर सीबीआई 8 दिनों से छापेमारी कर रही थी.
अशोक कुमार को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने अपनी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है. सीबीआई ने सुबह अशोक कुमार की मेडिकल जांच कराई, जिसके बाद वो अशोक कुमार को लेकर पटना चले गए. अशोक कुमार को पटना स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश कराया जायेगा.उनके खिलाफ सीबीआइ की विशेष अदालत ने वारंट जारी किया था.
बता दें कि 2019 में CBI ने विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें अशोक कुमार गुप्ता का नाम भी आरोपितों की सूची में था. आज सीबीआई ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है.
(खबर अपडेट हो रही है..)
यह भी पढ़े- CM हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने राज्यपाल को भेजी रिपोर्ट